लंबित मांगों को लेकर कोयला मजदूर मुखर

बीना (सोनभद्र) : भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ से संबद्ध कोल श्रमिकों ने अपनी लंबित समस्याओं के निराकर

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 06:59 PM (IST)
लंबित मांगों को लेकर कोयला मजदूर मुखर

बीना (सोनभद्र) : भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ से संबद्ध कोल श्रमिकों ने अपनी लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए शुक्रवार को बीना मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन किया।

कोल श्रमिकों को संबोधित करते हुए बीएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष बेचू लाल ने कहा कि प्रबंधन की हठधर्मिता एवं नकारात्मक रुख के चलते श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण कोयला मजदूर गंभीर संकट के दौर से गुजर रहे हैं। लंबित समस्याओं व मांगों के संदर्भ में बीना शाखा के बीएमएस सचिव मनोज सिंह ने कहा कि सभी नए कर्मचारियों को गैस कनेक्शन दिया जाए। नए कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ-साथ अविलंब पदोन्नति किया जाए। कालोनी परिसर एवं रोड साइड पर कोयले की उड़ती धूल की रोकथाम के लिए ठोस व समुचित उपाय किया जाए। इंसेंटिव में एकरूपता लाई जाए तथा आपरेटर वर्ग को भी जनरल इंसेंटिव का लाभ दिया जाए। लंबित वेतन विसंगति को अविलंब दूर किया जाए। कालोनी की सफाई एवं रंगाई पोताई तत्काल कराई जाए। सुरक्षा प्रहरी की उचित व्यवस्था कर परियोजना में बढ़ रही चोरी पर रोक लगाई जाए।

धरने पर बैठे कोल श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा 11 सूत्रीय मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा।

इस अवसर पर जी के पांडेय, सीपी सिंह, बृजमोहन सिंह, इंद्रेश सिंह, हंसराज सिंह,नरेश मंडल, गुरमीत सिंह, बलविंदर सिंह सहित दर्जनों कोल श्रमिक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी