लाडले की सलामती के लिए निर्जला उपवास

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 08:37 PM (IST)
लाडले की सलामती के लिए निर्जला उपवास

सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को जीवित्पुत्रिका व्रत रख माताओं ने पुत्र की दीर्घायु के लिए पूजन-अर्चन किया। सुबह से नगर में खरीदारी की गई। माताओं ने निर्जला व्रत रख अपने बच्चों की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना की। बाजार में बिकने वाले फलों के दाम आसमान पर थे। दर्जनों की संख्या में व्रती माताएं नगर स्थित मंदिरों में विधिवत पूजन की। ऐसी मान्यता है कि जिन महिलाओं को पुत्र नहीं हैं इस व्रत से उन्हें पुत्र की प्राप्त होती है। जिनके पुत्र हैं वह दीर्घायु होते हैं।

ओबरा : नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में जीवित्पुत्रिका पर्व पर माताओं ने निर्जला व्रत रखकर पुत्र की दीर्घायु की भगवान से कामना की। बड़ी संख्या में राम मंदिर के रामलीला मैदान में उपस्थित होकर माताओं ने व्रत पर्व पर पूजन अर्चन किया। नगर के विभिन्न मंदिरों में पुत्र की दीर्घायु की कामना को लेकर देवी-देवताओं का दर्शन पूजन किया। सेक्टर नौ के करुणेश्वर मंदिर, मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर, अंबेडकर चौराहे स्थित हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, गायत्री मंदिर, मां शारदा मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, मां काली मंदिर आदि में माताओं एवं श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

chat bot
आपका साथी