दूसरे की भूमि पर उड़ाए साढ़े तीन लाख के लोन

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 08:01 PM (IST)
दूसरे की भूमि पर उड़ाए साढ़े तीन लाख के लोन

दुद्धी (सोनभद्र) : किसान क्रेडिट कार्ड में आये दिन तरह-तरह के मामले उजागर होते रहे हैं किंतु मंगलवार को जो सामने आया उससे लोग अचंभित रह गए। एक कारनामेबाज ने किसी दूसरे गांव में रहने वाले व्यक्ति के नाम पर फर्जी आईडी आदि बनवाकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का लोन निकाल लिया। इसका खुलासा होने पर संबधित लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। तहसील दिवस में गुहार लगाकर मामले का पर्दाफाश करने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

इस बाबत धूमा गांव के संजय कुमार यादव ने तहसील दिवस में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि बीते दिनों उसके घर जब स्वर्गीय रामप्यारी के नाम से 3.38 लाख रुपये का बकाया वसूलने एक बैंककर्मी पहुंचा तो परिवार के सदस्यों का माथा ठनक गया। बहरहाल बैंक कर्मी को गड़बड़ी का अंदेशा होते ही वह वहां से भाग खड़ा हुआ। युवक के अनुसार प्रकरण की तह में जाने पर ज्ञात हुआ कि सुखड़ा गांव के एक युवक ने फर्जी आईडी वगैरह बनवाकर उसके बाबा के नाम से अचल संपति का फर्जी प्रपत्र व अपना फोटो लगाकर केसीेसी लोन करा लिया है। अब तक उस खाते में से साढ़े 3.38 लाख रुपये निकाले भी जा चुके हैं। मामले का खुलासा होने पर भागे-भागे बैंक पहुंचे संजय को बैंक कर्मियों द्वारा लोन संबधित कोई पत्रावली नहीं दिखाई गई। उसके मुताबिक उसके पिता ईश्वर प्रसाद की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है जबकि बीते तीस मार्च को उसके बाबा रामप्यारी पुत्र कौलेश्वर की भी मृत्यु हो गई है। इन्हीं के नाम से पूरी अचल संपति है। प्रकरण की बाबत संबधित बैंक के मैनेजर ने पूरे घटनाक्रम से इन्कार करते हुए बताया कि बैंक के फील्ड अफसर त्रुटिवश शिकायत कर्ता के घर तक पहुंच गए थे। शिकायत कर्ता के बाबा के नाम से किसी प्रकार का लोन होने की उन्हें जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी