आपदा प्रबंधन की हो तैयारी

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 06:50 PM (IST)
आपदा प्रबंधन की हो तैयारी

सोनभद्र : आपदा राहत के लिए जिले में कोई भी व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। प्राकृतिक रूप से दुर्गम क्षेत्रों को अक्सर ही कभी सूखा तो कभी बाढ़ का कहर झेलना पड़ता है।

स्थिति यह है कि ज्यादा बारिश के मौसम में कुछ क्षेत्रों का काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से हर साल लोगों को घर बार छोड़ना पड़ता है लेकिन इसके बाद भी प्रशासन द्वारा पहले से कोई तैयारी नहीं की जाती। नगर के राम प्यारे, सोहन राम, देव कुमार, गया सिंह, मायाशंकर का कहना है कि समस्या तब और बढ़ जाती है जब इस तरह की प्राकृतिक आपदा के बावजूद आम लोगों तक राहत नहीं पहुंच पाती। उनको मिलने वाली सहायता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। प्रशासन को इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से निबटने के लिए पहले से ही तैयार रहने की जरूरत है ताकि आम लोगों को काई परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी