आंधी-पानी संग आई आफत

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 07:51 PM (IST)
आंधी-पानी संग आई आफत

शक्तिनगर (सोनभद्र) : बे मौसम तेज हवा के साथ शुक्रवार की देर शाम हुई बरसात से जहां लोगों में अफरातफरी मच गई वहीं ज्वालामुखी मेले की व्यवस्था भी छिन्न-भिन्न हो गई। मेले में आए लोगों को बारिश व कीचड़ के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार की देर शाम तेज हवा के झोंको के बीच क्षेत्र में जमकर बरसात हुई। हवा के दबाव में जहां जगह-जगह पेड़ों की डालियां टूट कर सड़कों पर बिखर गयी वहीं क्षेत्र के नीचले भागों में भीषण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। ज्वालामुखी प्रांगण में लगे पाक्षिक मेले में आंधी-पानी के कारण भगदड़ मच गई। चरखी, झूले, मौत के कुएं का प्रदर्शन जहां बंद करा दिया गया, वहीं दुकानदार अपने टेंट व सामानों की सुरक्षा में जुट गए। दर्शक भी पानी से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मेला प्रांगण में शनिवार को भी जगह-जगह पानी एकत्रित रहा तथा जमीन गीली रही। मेला ठेकेदार वसूली को लेकर चिंतित नजर आ रहे थे। बस स्टैंड स्थित सब्जी मार्केट, राजीव गांधी मार्केट में भी आंधी-पानी का असर व्याप्त रहा। बेमौसम हुई बरसात का सर्वाधिक दुष्प्रभाव खेत में खड़ी पकी फसलों पर बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी