शारदा की कटान से ग्रामीण भयभीत, पहुंचे बिसवां तहसील

मेउड़ी छोलहा दुर्गापुरवा में कटान तेज सात घर कटकर बहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:39 PM (IST)
शारदा की कटान से ग्रामीण भयभीत, पहुंचे बिसवां तहसील
शारदा की कटान से ग्रामीण भयभीत, पहुंचे बिसवां तहसील

सीतापुर : जिम्मेदार भले ही शारदा-घाघरा नदियों के कटान को स्वीकार न कर रहे हों, पर शारदा के कटान से भयभीत ग्रामीण मंगलवार को बिसवां तहसील पहुंच गए। उन लोगों ने तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह को नदी के कटान की स्थिति बताई। ये सभी ग्रामीण मेउड़ी छोलहा से पूर्व प्रधान रियाजुद्दीन के साथ आए थे। इन लोगों ने तहसीलदार को बताया कि शारदा नदी संपर्क मार्ग काट रही है। कई मार्ग कट गए हैं तो आवागमन बाधित हो गया है।

ग्रामीणों ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र भी दिया है। गांव वालों ने बताया, नदी के अब गांव और आरसीसी रोड काट रही है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि आरसीसी रोड ही लोगो के आवागमन का एक मात्र रास्ता है, अगर वह कट गया तो बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश कर जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि सिचाई अधिकारी नदी के कटान को रोकने में असफल हो रहे हैं। इन ग्रामीणों में दीना, राधेश्याम, इब्राहिम, मोहम्मद अनीस, कमलेश, कलामुद्दीन, रामकुमार, बच्चा लाल, अवधेश, रामलखन, सर्वेश, रमेश, रामविजय, मैनुद्दीन आदि थे।

तहसीलदार-बिसवां अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि मेउड़ी छोलहा के लोग तहसील आए थे। उन्होंने कटान की समस्या बताई है। इनके गांव के संपर्क मार्ग के बगल में शारदा नदी बह रही है। यह मार्ग कट सकता है। बचाव के लिए सिचाई अधिकारी लगे हैं। दुर्गापुरवा में कटान हो रहा है।

दुर्गापुरवा में और सात घर कटे :

घाघरा-शारदा नदियों के जल स्तर में गिरावट आई है। नदियों दुर्गापुरवा व मेउड़ी छोलहा के पास कटान कर रही हैं। मेउड़ी छोलहा में आरसीसी रोड कट रहा है। सिराजुद्दीन का अहाता नदी में बह गया है। मंगलवार की दोपहर तक घाघरा की कटान में गोलोक कोड़र के मजरा दुर्गापुरवा में राम सागर, बनवारी, साबितराम, श्याम बिहारी, राम सिंह, संतराम, ननकन्नी के घर कट गए हैं। श्रीरामपुरवा के बीच कटान कर रही है। ग्रामीण राम सहारे, मुनेजर, जगदीश यादव, रामबचन, राम लखन, अनिल सिंह ने बताया कि नदी खेतों का भी कटान कर रही है।

लगाया कोरोना रोधी टीका :

मंगलवार को सीएचसी अधीक्षक डा. अनूप पांडेय, धर्मराज, अवनीश मिश्र टीम के साथ गोलोक कोड़र में कोविड टीकाकरण व दवाओं का वितरण किया गया है। डा. अनूप पांडेय ने बताया कि रामलाल पुरवा, ठेकेदार पुरवा, लाला पुरवा व जंगल टपरी गांवों में लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया गया है। स्वस्थ लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया है।

chat bot
आपका साथी