डकैतों ने लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली

रामकोट, (सीतापुर): इलाके में असलहाधारी डकैतों ने एक घर में धावा बोल दिया। डकैतों ने घर में मौजूद लोग

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 11:44 PM (IST)
डकैतों ने लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली

रामकोट, (सीतापुर): इलाके में असलहाधारी डकैतों ने एक घर में धावा बोल दिया। डकैतों ने घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी। इसी बीच शोर मचा रहे एक युवक को डकैतों ने गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों बदमाशों को घेर लिया। ग्रामीणों व बदमाशों के बीच कई चक्र फायरिंग हुई। ग्रामीणों ने भाग रहे एक बदमाश को धर दबोचा और उसे पीट-पीट कर जख्मी कर दिया। मामले की जानकारी पर एसपी-एएसपी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है। उधर जख्मी युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

गुरुवार रात करीब 12 बजे नौ असलहाधारी डकैतों ने देवगनपुर निवासी संजय राठौर पुत्र महेश प्रसाद के घर धावा बोला। घर में मौजूद संजय, उसकी पत्नी अंजू, संदीप, उसकी पत्नी किरन व सुधीर को बंधक बना लिया। इस बीच संजय ने मौका पाकर अपने मामा प्रमोद कुमार को फोन कर दिया, जिस पर प्रमोद व उनका पुत्र पवन बंदूक के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन डकैतों ने उन्हे भी बंधक बनाकर बंदूक छीन ली। पवन के शोर मचाने पर डकैतों ने उसे गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बंदूकों के साथ घेराबंदी कर ली। ग्रामीणों व डकैतों के बीच कई चक्र फायरिंग हुई, लेकिन डकैत मौका पाकर प्रमोद की लाइसेंसी बंदूक और 35 हजार रुपये लेकर भाग निकले। इस दौरान ग्रामीणों ने एक डकैत को धर दबोचा और उसे पीट-पीट कर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना पाकर एसपी राजेश कृष्ण, एएसपी उत्तरी हरदयाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों के भाग जाने पर जख्मी युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

दो और डकैती की घटनाओं को दिया अंजाम : रामकोट: देवनगरपुर गांव में घटना को अंजाम देने से पहले डकैतों ने दो और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया था। पहली घटना गुरुवार शाम करीब सवा सात बजे रामपुर गांव में शांति निकेतन विद्या मंदिर में हुई। यहां डकैतों ने चौकीदार शिवनंदन, प्रबंधक संजय अवस्थी पुत्र रामासरे व उनके भाई अजय अवस्थी को बंधक बना लिया। डकैतों ने इनके पास रखे करीब पांच हजार रुपये नकद व कार्यालय का ताला तोड़कर लैपटाप, चार चांदी के सिक्के, चार मोबाइल एवं दो सोने की अगूंठी लूट ली। इसके बाद डकैत रात करीब दस बजे खपूरा मोड़ निवासी बृज किशोर त्रिवेदी के घर पहुंचे और उन्हे व उनके पुत्र पुरषोत्तम एवं रामजी को बंधक बनाकर पीटा। बदमाशों ने घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं ने बदमाशों की जानकारी पाकर दरवाजा नहीं खोला। बदमाश मोबाइल व टार्च उठाकर भाग गए।

chat bot
आपका साथी