'120 रुपये दो तो खाली होगी गन्ना ट्राली'

ह्यह्वद्दद्गह्मष्ड्डठ्ठद्ग श्चह्मश्रढ्डद्यह्वद्वह्यह्वद्दद्गह्मष्ड्डठ्ठद्ग श्चह्मश्रढ्डद्यह्वद्वह्यह्वद्दद्गह्मष्ड्डठ्ठद्ग श्चह्मश्रढ्डद्यह्वद्वह्यह्वद्दद्गह्मष्ड्डठ्ठद्ग श्चह्मश्रढ्डद्यह्वद्वह्यह्वद्दद्गह्मष्ड्डठ्ठद्ग श्चह्मश्रढ्डद्यह्वद्वह्यह्वद्दद्गह्मष्ड्डठ्ठद्ग श्चह्मश्रढ्डद्यह्वद्वह्यह्वद्दद्गह्मष्ड्डठ्ठद्ग श्चह्मश्रढ्डद्यह्वद्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:55 PM (IST)
'120 रुपये दो तो खाली होगी गन्ना ट्राली'
'120 रुपये दो तो खाली होगी गन्ना ट्राली'

सिधौली (सीतापुर): सेक्सरिया शुगर मिल बिसवां के गन्ना केंद्र सिधौली बी में किसानों से गन्ना उतारने के लिए 120 रुपये प्रति ट्राली लिया जा रहा है। गन्ना केंद्र पर पर्याप्त वाहन नहीं आने पर किसान दिनभर इंतजार करते रहते हैं। शनिवार को दो दर्जन से अधिक किसानों के गन्ना भरे वाहन खड़े थे, लेकिन ट्रक नहीं आया था। किसानों को दिक्कतों के बीच आपूर्ति करना पड़ रहा है।

किसानों का कहना है कि किसी तरह किसानों से वसूली पर सख्त पाबंदी है, लेकिन यहां गन्ना उतराई 120 लेकर ही तौल के बाद वाहन खाली किया जाता है। केंद्र पर सर्दी के बाद भी अलाव तक नहीं जले। किसान खेत से पाती लाकर हाथ सेंकते हैं। केंद्र पर छाया, पेयजल, ठहरने के कोई इंतजाम मिल प्रशासन ने नहीं किए हैं, जबकि केंद्रों के मानक में यह सुविधाएं बहुत जरूरी हैं। चित्र-19एसआइटी02-

गन्ना केंद्र पर वाहन की पर्याप्त व्यवस्था न होने से किसानों को पूरा दिन इंतजार करना पड़ रहा है।

मोहम्मद युनूस यहां के गन्ना केंद्र पर अलाव व ठहरने की सुविधा नहीं है। अधिकारियों द्वारा केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा।

दीपक ¨सह गन्ना उतराई के 120 रुपये न दें तो वाहन खाली नहीं होता। किसान अपने पास से मजदूर कहां से लेकर आएं।

जितेंद्र गन्ना किसानों का शोषण हो रहा है। अधिकारी ध्यान नहीं देते जिससे अव्यवस्थाएं किसानों पर भारी हैं।

गुफरान किसानों से गन्ना उतारने के लिए पैसे लेना गलत है। जांच कर कार्रवाई करेंगे। अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी।

लालता प्रसाद यादव, सचिव कसमंडा गन्ना समिति

chat bot
आपका साथी