कल से खुलेगा स्टेडियम, पंजीकरण के बाद मिलेगा प्रवेश

- निर्धारित किया गया पंजीकरण शुल्क 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को प्रतिमाह देने होंगे 210 रुपये।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 11:11 PM (IST)
कल से खुलेगा स्टेडियम, पंजीकरण के बाद मिलेगा प्रवेश
कल से खुलेगा स्टेडियम, पंजीकरण के बाद मिलेगा प्रवेश

सीतापुर : मेजर ध्यानचंद और तरणताल पर लगा लॉकडाउन का लॉक एक अक्टूबर को खुल जाएगा। स्टेडियम में टहलने वालों को प्रवेश के लिए पंजीकरण कराना होगा। गैर पंजीकृत सदस्यों को प्रवेश नहीं मिलेगा। पंजीकरण का शुल्क भी तय कर दिया गया है।

18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को पंजीकरण के लिए 10 रुपये, 60 रुपये प्रशिक्षण शुल्क व जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में 100 रुपये अंशदान मिलाकर कुल 160 रुपये देने होंगे। 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सदस्यों को पंजीकरण व अन्य शुल्क मिलाकर 210 रुपये प्रतिमाह देना होगा। स्टेडियम सुबह छह से आठ बजे तक व शाम को 4.30 से 6.30 बजे तक खुलेगा। स्टेडियम आने वालों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों पर अमल करना होगा। मास्क लगाना अनिवार्य है। गेट पर ही स्क्रीनिग की जाएगी। बिना जांच के स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। कोविड-19 गाइडलाइन की अनदेखी न करने की हिदायत दी गई है। बता दें कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर लॉकडाउन की अवधि में स्टेडियम भी बंद कर दिया गया था। एक अक्टूबर से स्टेडियम में प्रवेश शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी