जिले में इन पुलिसकर्मियों के हुए तबादलें, देखें पूरी लिस्ट

महिला थाने में तैनात सुरभि सिंह को प्रभारी महिला रिपोर्टिंग बिसवां बनाया गया। अर्चना को सिधौली व रुचि गंगवार को महिला थाने से महमूदाबाद भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:06 AM (IST)
जिले में इन पुलिसकर्मियों के हुए तबादलें, देखें पूरी लिस्ट
जिले में इन पुलिसकर्मियों के हुए तबादलें, देखें पूरी लिस्ट

सीतापुर : एसपी आरपी सिंह ने 47 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। अस्पताल चौकी प्रभारी दिनेश तिवारी को शहर की कोहना चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

महिला थाने में तैनात सुरभि सिंह को प्रभारी महिला रिपोर्टिंग बिसवां बनाया गया। अर्चना को सिधौली व रुचि गंगवार को महिला थाने से महमूदाबाद भेजा गया है। मिश्रिख कोतवाली में तैनात मानिकराम वर्मा को रेउसा व अश्मित भारती को सकरन भेजा गया है। रामगढ़ चौकी प्रभारी जयकृष्ण तिवारी को नैमिषारण्य चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। बिसवां कस्बा चौकी प्रभारी रोहित दुबे को थाना रामकोट की नवीन चौक का चौकी प्रभारी बनाया गया। वहीं कटीली चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह को शेखसरायं, खैराबाद चौकी प्रभारी बनाया गया।

पढ़ें अन्य खबरें..

27 निरीक्षकों को तबादला, कई थानाध्यक्ष भी शामिल

सीतापुर : जिले के थाना, कोतवाली, डीसीआरबी व मानीटरिग सेल आदि की जिम्मेदारी संभालने वाले 27 पुलिस अधिकारियों का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है।

गैर जनपद स्थानांतरित होने वालों में कई ऐसे थाना प्रभारी हैं, जिनको बुधवार को ही थाने की जिम्मेदारी दी गई थी। गैर जनपद स्थानांतरित होने वाले थाना प्रभारियों की सूची में खैराबाद कोतवाल अंबर सिंह, महमूदाबाद में तैनात उमाकांत दीपक, धर्म प्रकाश शुक्ला, इंद्रजीत सिंह, रेउसा एसओ बालकृष्ण मिश्रा, तंबौर एसओ ओपी राय, डीसीआरबी प्रभारी धर्मराज उपाध्याय, हरगांव एसओ विवेक उपाध्याय शामिल हैं। रनवीर सिंह, राजकुमार, पंकज कुमार त्यागी, गोपाल नारायण सिंह, विनय कुमार सिंह, वासुदेव यादव, जितेंद्र बहादुर यादव, विनोद कुमार मिश्रा, बृजेश कुमार मिश्रा व संजय कुमार पांडेय का नाम भी गैर जनपद स्थानांतरित होने वाले थाना प्रभारियों की सूची में शामिल है। जिले से नौ थाना प्रभारियों का लखीमपुर खीरी व आठ का स्थानांतरण हरदोई हुआ है। कुछ को रायबरेली, उन्नाव व लखनऊ ग्रामीण स्थानांतरित किया गया है।

chat bot
आपका साथी