पिजरा, बकरी और इंतजार

स्द्गड्डह्मष्द्ध द्घश्रह्म द्यद्गश्रश्चड्डह्मस्त्रस्द्गड्डह्मष्द्ध द्घश्रह्म द्यद्गश्रश्चड्डह्मस्त्रस्द्गड्डह्मष्द्ध द्घश्रह्म द्यद्गश्रश्चड्डह्मस्त्रस्द्गड्डह्मष्द्ध द्घश्रह्म द्यद्गश्रश्चड्डह्मस्त्रस्द्गड्डह्मष्द्ध द्घश्रह्म द्यद्गश्रश्चड्डह्मस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:29 AM (IST)
पिजरा, बकरी और इंतजार
पिजरा, बकरी और इंतजार

सीतापुर: सदरपुर थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर पटरी पर चहल कदमी कर रहा तेंदुआ वन विभाग को खूब छका रहा है। वन विभाग ने सोमवार को भी बेनी माधवपुर गांव के निकट जंगल में पिजरा लगाया है। उसमें बकरी को बांध दिया है और तेंदुआ का इंतजार किया जा रहा है।

बीते तीन दिन से वन विभाग इस क्षेत्र में पिजरा लगाकर तेंदुआ का इंतजार कर रहे हैं। तेंदुआ है कि पिजरे के करीब भी नहीं फटक रहा है। जबकि जंगल व करीब के खेतों में उसके पगचिन्ह देखने को मिल रहे हैं। सरैंया महीपत सिंह, बेनी माधवपुर के ग्रामीणों को तेंदुआ बार-बार नजर आ रहा है, लेकिन वनकर्मी उसे नहीं देख पा रहे हैं। तेंदुआ की चहलकदमी इस तरह से है कि वह करीब के गांवों में शिकार की तलाश में पहुंच रहा है। नहर पटरी पर तो उसकी चहलकदमी साफ देखी जा रही है। यही वजह है कि हर वक्त वाहनों के शोर से गूंजने वाला मार्ग इन दिनों सन्नाटे की आगोश में चला गया है। तेंदुआ की वजह से लोग नहर पटरी के मार्ग से गुजरने से परहेज कर रहे हैं। एसडीओ रुस्तम परवेज व रेंजर बसंत सिंह ने बताया कि पिजरा लगाया गया है। यदि तेंदुआ यहां पिजरे में नहीं आता है। तब पिजरे का स्थान बदल कर भी देखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी