सम्मेलन में पुरा छात्रों का सम्मान, साझा किए अनुभव

सीतापुर : शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को पहली बार पुरा छात्र सम्मेलन के आयोजन में अध्ययनरत छात्रों और आमंत्रित पुरा छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। पुरा छात्रों ने अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच अपने तमाम अनुभव साझा किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 10:49 PM (IST)
सम्मेलन में पुरा छात्रों का सम्मान, साझा किए अनुभव
सम्मेलन में पुरा छात्रों का सम्मान, साझा किए अनुभव

सीतापुर : शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को पहली बार पुरा छात्र सम्मेलन के आयोजन में अध्ययनरत छात्रों और आमंत्रित पुरा छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। पुरा छात्रों ने अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच अपने तमाम अनुभव साझा किए। विद्यालय में उनकी पढ़ाई कैसे होती थी, नियम-कानून का कितना पालन होता था। शिक्षक किस तरह सरल भाषा में शिक्षा देते थे आदि के अनुभव बताए। जीआइसी में पढ़े नगर विधायक राकेश राठौर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने मंचासीन होने से पहले विद्यालय के कक्षा व प्रयोगशाला का निरीक्षण किया और अपनी शिक्षा के दौरान की यादें ताजा की। साथ ही कार्यक्रम आयोजन और आमंत्रण के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र ¨सह को धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले प्रारंभ में कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को एनसीसी कैडेट के छात्रों पूरे जोश के साथ सलामी दी। फिर मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर मल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। इसके बाद ¨हदू कन्या पाठशाला जूनियर हाईस्कूल की छात्राओं ने नृत्य कर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद पुरा छात्रों ने विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस दौरान डीआइओएस नरेंद्र शर्मा ने भी पुरा छात्र सम्मलेन कार्यक्रम के आयोजन की प्रसंशा की और जीआइसी के स्टाफ व छात्रों की सहराना की। इसी तरह अन्य अतिथियों ने भी जीआइसी में पढ़ाई के वक्त के पुराने दिनों की यादों को ताजा किया। कई अतिथियों ने जीआइसी में पढ़ने वाले गरीब बच्चों की मदद कोष में आर्थिक सहायता भी दी। कार्यक्रम में स्वागत के लिए एचकेपी की छात्राओं ने खूबसूरत रंगोली भी सजाई थी।

निधि से मरम्मत का भरोसा

नगर विधायक ने सम्मलेन में अपने संबोधन में जीआइसी के कक्षा-कक्षों व प्रयोगशाला आदि की मरम्मत के लिए 11-12 लाख रुपये निधि से देने को कहा है। उन्होंने प्रधानाचार्य से स्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा है।

chat bot
आपका साथी