पाकिस्तान को सबक सिखाओ

श्चह्वढ्डद्यद्बष् ड्डठ्ठद्दह्म4 2द्बह्लद्ध श्चड्डद्मद्बह्यह्लड्डठ्ठश्चह्वढ्डद्यद्बष् ड्डठ्ठद्दह्म4 2द्बह्लद्ध श्चड्डद्मद्बह्यह्लड्डठ्ठश्चह्वढ्डद्यद्बष् ड्डठ्ठद्दह्म4 2द्बह्लद्ध श्चड्डद्मद्बह्यह्लड्डठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:49 PM (IST)
पाकिस्तान को सबक सिखाओ
पाकिस्तान को सबक सिखाओ

सीतापुर : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी है। बुधवार को भी विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। हवन पूजन कर श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में चुंगी चौकी के निकट शहीदों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया। ¨हदू युवा वाहिनी ने आतंकी हमले के विरोध में लालबाग चौराहे पर प्रदर्शन किया और सड़क पर पाकिस्तानी झंडा बनाकर पैरों तले रौंदा। पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष उत्तम ¨सह, महामंत्री अभिनव मिश्रा, चिमनी महाराज, संदीप ¨सह चौहान, अंशू, पंकज, अशोक वर्मा, सौरभ, निर्भय आदि मौजूद रहे। सिधौली : व्यापार मंडल ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ जुलूस निकालकर नारेबाजी की। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। व्यापारी नेताओं ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनको देश सदैव याद रखेगा। पाकिस्तान को कठोर सबक सिखाने का समय आ गया है। नगर में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गंगाराम राजपूत, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय प्रकाश ¨सह, विनोद पांडेय, अनुराग मिश्र, हरिओम शुक्ल, विजय जायसवाल, राकेश कुमार गुप्ता, नवीन ¨सह आदि मौजूद रहे। वहीं सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं ने भी मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एसएन ¨सह, रामप्रताप ¨सह आदि मौजूद रहे। कमलापुर : समृद्धि फाउंडेशन ने राधा कृष्ण मंदिर में पुलवामा में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। आयुष तिवारी, आरपी ¨सह चौहान, जेपी ¨सह, अपर्णा मिश्रा, सुशील कुमार ¨सह, गोकर्ण प्रसाद मिश्र, मधु कृष्ण पांडेय आदि मौजूद रहे। पिसावां में भी युवाओं ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका। अकोहरा, भकुरहा, सहुआपुर, रौना, मुस्तफाबाद आदि गांवों में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। महमूदाबाद के मीरानगर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई और जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय लोक सेवा दल ने पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रीति पांडेय, लता यादव, शिव कुमार यादव, चंद्र कुमार, मुलायम ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी