कमाई का खेल, सामुदायिक शौचालय निर्माण में गुणवत्ता फेल

पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय निर्माण में कमाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:12 PM (IST)
कमाई का खेल, सामुदायिक शौचालय निर्माण में गुणवत्ता फेल
कमाई का खेल, सामुदायिक शौचालय निर्माण में गुणवत्ता फेल

सीतापुर : पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय निर्माण में कमाई का खेल खेला जा रहा है। मानक और गुणवत्ता को ताक पर रखकर हो रहे काम की हकीकत डीपीआरओ मनोज कुमार की पड़ताल में सामने आई। लहरपुर ब्लॉक की ग्राम सभाओं में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण की जांच करने पहुंचे डीपीआरओ को निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी मिली। घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। कई स्थानों पर काम भी बंद मिला। डीपीआरओ ने खराब निर्माण कराने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

सामग्री बेकार, नहीं डाली आरसीसी बीम

लहरपुर ब्लॉक की ग्राम सभा न्यामूपुर में बन रहे सामुदायिक शौचालय में प्रयोग हो रही ईंट, गिट्टी व अन्य सामग्री मानक के अनुरूप नहीं मिली। आरसीसी बिम का प्रयोग भी नहीं किया। शौचालय के गड्ढे भी अधूरे पाए गए। अकबरपुर में सूर्यकुंड तीर्थ के समीप बन रहा सामुदायिक शौचालय अधूरा मिला। डीपीआरओ को निर्माण कार्य भी बंद मिला।

नालियां चोक, सड़क पर बह रहा था गंदा पानी

डीपीआरओ मनोज कुमार को ग्राम सभा शेरपुर के सामुदायिक शौचालय में भी मानकों की अनदेखी मिली। शौचालय का दरवाजा सही से नहीं खुल रहा था। प्लास्टर भी कई जगह टूटा मिला। वहीं, गांव में नालियां चोक थी। नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। निवर्तमान प्रधान ने सात दिन में कमियों को दुरस्त कराने की बात कही।

पंचायत भवन निर्माण में प्रयोग की तीन सूत सरिया

लहरपुर ब्लॉक की ग्राम सभा शरीफपुर तलहा में बन रहे पंचायत भवन में तीन सूत सरिया का प्रयोग किया गया। निर्माण कार्य भी बंद था। सामुदायिक शौचालय में लगे टाइल्स की गुणवत्ता सहीं नहीं मिली। दरवाजे की ऊंचाई भी कम मिली। ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन से बनवाए जा रहे शौचालय भी अधूरे पाए गए। ग्राम सभा तलबीपुर के निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय में भी मानकों की अनदेखी पाई गई। वर्जन

लहरपुर ब्लॉक की कई ग्राम सभाओं में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन की जांच की गई। निर्माण कार्य में मानक सही नहीं पाए गए। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- मनोज कुमार, डीपीआरओ

chat bot
आपका साथी