चोक नालियां व गंदगी से लोग परेशान

ग्रामीण इस गंदगी से त्रस्त हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 11:03 PM (IST)
चोक नालियां व गंदगी से लोग परेशान
चोक नालियां व गंदगी से लोग परेशान

सीतापुर: कस्बे में चोक नालियां व गंदगी इस समय समस्या बनी हुई हैं। जब कोरोना महामारी चल रही है और साफ सफाई की विशेष जरूरत है। तब भी गंदगी को लेकर जिम्मेदारों की अनदेखी कायम है। कस्बे में जगह-जगह चोक नालियां, रास्ते में बहता गंदा पानी आवागमन में भी बाधा बन रहा है। गांवों में सफाई कर्मियों की पूर्व में तैनाती की गई थी। लेकिन इसके कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकले। सफाई कर्मियों के न आने का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। गंदगी व दुर्गंध के साथ ही मच्छरों की अधिकता कस्बे वासियों के लिए समस्या बनती जा रही है। ग्रामीण ब्लॉक में शिकायत भी करते हैं, लेकिन कोई असर नहीं होता। ग्रामीणों को सफाई कर्मी के कभी दर्शन तक नहीं होते। फाजिल बेग ने बताया कि सफाई को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा। आरिफ बेग ने कहा कि नालियां चोक हैं, रास्ते से निकलना मुश्किल है। प्रधान कैसर जहां ने बताया कि ब्लॉक में सफाई कर्मी न आने की कई शिकायतें कर चुके हैं। एडीओ पंचायत मनोज सिंह ने बताया कि जांच कराएंगे। लापरवाही पर सफाई कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी