पटाखे न फोड़ने के लिए करें प्रोत्साहित

सीतापुर : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शीतल वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:20 PM (IST)
पटाखे न फोड़ने के लिए करें प्रोत्साहित
पटाखे न फोड़ने के लिए करें प्रोत्साहित

सीतापुर : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शीतल वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने बताया कि दीपावली पर पटाखों के प्रयोग से होने वाले वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के नियत्रंण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का कड़ाई पूर्वक अनुपालन किया जाए। पटाखों के फटने के स्थान से 4 मीटर की दूरी पर 125 डीबी (एआई) अथवा 145 डीबी (सी) पीके से अधिक ध्वनि तीव्रता उत्पन्न करने वाले पटाखों के उत्पादन एवं बिक्री पर रोक लगाई जाये। श्रेणी युक्त एकल पटाखों (संयुक्त पटाखों) के मामलों में उपरोक्त सीमा 5 लॉग 10 (एन) डेसीबल तक कम की जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों को पटाखे न फोड़ने के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। पुलिस साउंड मीटर्स का प्रयोग कर जांच करे, पटाखों की बिक्री का लाइसेंस देते समय उनकी गुणवत्ता की जांच जाए।

chat bot
आपका साथी