कमलापुर में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत

-पिछले दिनों लखनापुर में एक गाय व बंदरों का कर चुका शिकार।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:10 AM (IST)
कमलापुर में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत
कमलापुर में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत

सीतापुर : कमलापुर क्षेत्र के नयागांव के पास तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण खेतों की ओर जाने से डर रहे हैं। बुधवार की सुबह नयागांव निवासी घनश्याम सिंह खेत से वापस आ रहे थे। अचानक 200 मीटर की दूरी पर तेंदुआ देखकर वह घबरा गए फिर तेंदुआ सीधा चलते हुए गन्ने के खेत में चला गया। घनश्याम गांव पहुंचे और लोगों को घटना से अवगत कराया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे। यहां खेत व रास्ते में तेंदुआ का पग चिह्र दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग से वन दरोगा व फारेस्ट गार्ड ने पहुंचकर पग चिह्रों की नाप जोख की। पिछले दिनों नयागांव के निवासी राम भरोसे की गाय पर तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया था। लखनापुर के पास एक गाय व बंदरों के अवशेष मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ ने ही गाय व बंदरों का शिकार किया होगा। इससे लोगों में दहशत है। गत माह पास के मिश्रिख व मछरेहटा क्षेत्र में तेंदुआ की सक्रियता मिली थी। वन विभाग ने पिजड़ा लगाया था लेकिन, सफलता नहीं मिली। वन रेंजर एमपी सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पग चिह्रों की जांच की गई है। पग चिह्र किस जानवर के हैं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। वन कर्मी नजर रखे हैं।

chat bot
आपका साथी