घटना के पांचवे दिन चिट फैक्ट्री में चहल-पहल

छ्वड्डद्यड्डद्यश्चह्वह्म 1द्बद्यद्यड्डद्दद्ग द्घड्डष्ह्लश्रह्म4 छ्वड्डद्यड्डद्यश्चह्वह्म 1द्बद्यद्यड्डद्दद्ग द्घड्डष्ह्लश्रह्म4 छ्वड्डद्यड्डद्यश्चह्वह्म 1द्बद्यद्यड्डद्दद्ग द्घड्डष्ह्लश्रह्म4 छ्वड्डद्यड्डद्यश्चह्वह्म 1द्बद्यद्यड्डद्दद्ग द्घड्डष्ह्लश्रह्म4 छ्वड्डद्यड्डद्यश्चह्वह्म 1द्बद्यद्यड्डद्दद्ग द्घड्डष्ह्लश्रह्म4

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:05 AM (IST)
घटना के पांचवे दिन चिट फैक्ट्री में चहल-पहल
घटना के पांचवे दिन चिट फैक्ट्री में चहल-पहल

सीतापुर : जलालपुर गांव के बाहर कथित केमिकल फैक्ट्री के जहरीले घोल से उत्पन्न गैस से हुई घटना के पांचवें दिन सोमवार को चिट (कपड़े की कतरन) फैक्ट्री में चहल-पहल देखने को मिली। यहां कस्बे के काजीटोला की रानी देवी और कच्चा कटरा मुहल्ले की राधा देवी व अन्य मजदूर सुबह नौ बजे से कपड़े की चिटों के गट्ठर बनाकर पिकअप पर लोड कर रहे थे।

श्रमिक रानी देवी ने बताया कि वे 1.25 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से ठेके पर चिटें काटने का काम करती हैं। यहां सोमवार को बालकपुरवा मानपुर निवासी मुनीम दिवाकर भी अपने काम में व्यस्त दिखे। बताया, वे 15 साल से चिट फैक्ट्री में काम करते आ रहे हैं। कभी कोई ऐसा हादसा नहीं हुआ। बताया, वेस्टेज के घोल को नष्ट करने वाले काम से चिट फैक्ट्री तक पहले भी दुर्गंध आती थी पर, पिछले गुरुवार रात यहां अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ अधिक ही घोल बहा दिया गया। जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ है। फैक्ट्री मालिक इजहारुल ने बताया कि वह दरी के रॉ-मैटेरियल को दूसरे जगह मैदान पर साफ-सफाई के लिए उठवा रहे हैं। सफाई के बाद दरी बनाने के लिए श्रमिकों को मैटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा। मालूम हो कि चिट फैक्ट्री के पड़ोस में कथित केमिकल फैक्ट्री में पिछले सप्ताह गुरुवार भोर वेस्टेज रसायन के घोल के बहाव से उत्पन्न जहरीली गैस से चिट फैक्ट्री में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। कानपुर डीएम को भेजा पत्र

बिसवां एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया, जहरीली गैस से कानपुर के मुहल्ला सुजातगंज थाना रेल बाजार निवासी अतीक पुत्र अली रजा और उसकी पत्नी शाहिरा, बेटी आयशा व दो बेटे अफरोज व फैसल की मौत हो गई थी। इसमें अतीक के आश्रित को मुख्यमंत्री कोष से सहायता राशि दी जानी है पर मृतक का आश्रित कौन है इसकी पहचान के लिए कानुपर जिलाधिकारी कार्यालय को पत्र भेजा गया है। वहां से पहचान बताए जाने पर ही संबंधित आश्रित को मुख्यमंत्री सहायता राशि दी जा सकेगी। घटना स्थल से लिए गए थे 23 नमूने

कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार राय ने बताया, आठवां आरोपी वेस्टेज घोल की खरीद-बिक्री मैनेजर आरपी मिश्र अभी पकड़ से बाहर है। उन्होंने बताया कि, घटना के दिन गुरुवार को मौके से कुल 23 नमूने संग्रहीत किए गए थे। इसमें 19 नमूने फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम और चार नमूने पुलिस टीम ने लिए थे। प्रयोगशाला में अभी मृतकों को बिसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेजना है। इसके बाद सभी नमूनों की जांच रिपोर्ट आएगी। तब पूरे मामले से पर्दा उठेगा।

chat bot
आपका साथी