नियमों का पालन करें, जीवन सुरक्षित रखें

द्धद्गड्डद्यह्लद्ध ठ्ठद्ग2ह्यद्धद्गड्डद्यह्लद्ध ठ्ठद्ग2ह्यद्धद्गड्डद्यह्लद्ध ठ्ठद्ग2ह्यद्धद्गड्डद्यह्लद्ध ठ्ठद्ग2ह्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 11:43 PM (IST)
नियमों का पालन करें, जीवन सुरक्षित रखें
नियमों का पालन करें, जीवन सुरक्षित रखें

सीतापुर : परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को बाइक रैली निकाली गई। सरोजनी वाटिका से बाइक रैली को मुख्य अतिथि डीआइजी पीटीसी संजय कुमार ¨सह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। इसके माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। बाइक रैली शहर भ्रमण कर पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंची। मुख्य अतिथि ने कहा कि यातायात नियमों का सदैव पालन करना चाहिए। जीवन की सुरक्षा का यह मूलमंत्र है। यातायात नियम सभी की सुरक्षा के लिए बने हैं। इनका हमेशा पालन करना चाहिए और सभी को प्रेरित भी करें। सदैव हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं और सीट बेल्ट का कार में प्रयोग करें। इस दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नीरज पटेल, एआरटीओ डॉ. उदित नारायण पांडेय, प्रवीण कुमार, यात्री कर अधिकारी रेहाना बानो आदि मौजूद रहे। शहर में 300 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान नियम विरुद्ध चलते पाए गए वाहन चालकों को फूल देकर नियमों का पालन करने के लिए संकल्प दिलाया गया। 204 लापरवाही चालकों का चालान किया गया।

chat bot
आपका साथी