पीएसी मध्य जोन के नाम रहा चल वैजयंती का खिताब

शहर के 11वीं वाहिनी पीएसी के एसाल्ट मैदान पर सोमवार को आयोजित हुई 45वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक शूटिग शूटिग स्पो‌र्ट्स महिला/पुरुष एलार्म एफिशिएंसी रेस चैंपियन-2019 का एडीजी पीटीसी राजा श्रीवास्तव ने उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 11:02 PM (IST)
पीएसी मध्य जोन के नाम रहा चल वैजयंती का खिताब
पीएसी मध्य जोन के नाम रहा चल वैजयंती का खिताब

सीतापुर : 11वीं वाहिनी पीएसी में मंगलवार को 45वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक शूटिग, शूटिग स्पो‌र्ट्स महिला/पुरुष एलार्म एफिशिएंसी रेस चैंपियन-2019 का एडीजी पीटीसी राजा श्रीवास्तव ने उद्घाटन किया। एसाल्ट मैदान पर प्रतियोगिता में 12 जोन में से आठ जोन की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 48 खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाया। सभी निर्धारित बाधाओं को आप्टिकल हरकतों ने पार कर पीएसी मध्य जोन की टीम ने 220 अंकों में से 164.95 अंक हासिल कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया। 143.00 अंक प्राप्त कर बरेली जोन की टीम दूसरे नंबर पर और 139.55 अंक हासिल कर पीएसी पश्चिमी जोन की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के साथ पहले नंबर पर आने पीएसी मध्य जोन की टीम को चल वैजयंती का खिताब मिला। इस दौरान एसपी एलआर कुमार, 27वीं वाहिनी के सेनानायक मनीराम सिंह, एसपी पीटीसी शरीफ अहमद, 11वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक तेजराम तरुण, डिप्टी एसपी पीटीसी अवधेश कुमार पांडेय, 32वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक रमेश सिंह, 42वीं वाहिनी के वीरेंद्र यादव, 11वीं वाहिनी के शिविरपाल कमलेश यादव, 27वीं वाहिनी के शिविरपाल सुमेर सिंह, 11वीं के सैन्य सहायक धीरेंद्र सिंह के अलावा अन्य वाहिनियों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी