पुलिस टीम पर फायर झोंक, निकल भागा जुआरी

सीतापुर : बिसवां कोतवाली क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर एक शाति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 10:59 PM (IST)
पुलिस टीम पर फायर झोंक, निकल भागा जुआरी
पुलिस टीम पर फायर झोंक, निकल भागा जुआरी

सीतापुर : बिसवां कोतवाली क्षेत्र में जुएं के अड्डे पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर एक शातिर जुआरी ने फायर झोंक दिया और फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने मौके से 11 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सिधौली कोतवाली पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है।

बिसवां कोतवाली पुलिस ने मास्टर कॉलोनी वार्ड में छापेमारी की। यहां पर पुलिस जुआ खेल रहे लोगों को दबोचती, इसी बीच एक जुआरी फायर करता हुआ निकल भागा। फायर होते ही पुलिस टीम में भी हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने घेराबंदी करके जुआ खेल रहे पठानी टोला निवासी जुबैद खान, नईम खान, शोएब, कैथी टोला निवासी आशिक अली, सुलेमान, काजी टोला निवासी हिफाजत अली, नूर मोहम्मद, महाराजागंज निवासी गुड्डू, निजाम अली , थवई टोला निवासी परवेज आलम, मिल्की टोला निवासी एहतिशाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मौके से 67865 रुपये, दो बाइकें, 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। प्रभारी कोतवाल जितेंद्र यादव ने बताया कि फायर कर भागने वाले जुआरी की पहचान पठानी टोला निवासी पप्पू बेग के रूप में हुई है। इस मामले में जुआ अधिनियम के साथ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया गया है। सिधौली कोतवाली पुलिस ने टेड़ई खुर्द की बाग में छापेमारी की। यहां पुलिस ने जुआ खेल रहे गांव के ही राजेश,विक्रम, रामकोट के बसंतपुर निवासी कमलेश, छोटू, बहादुरपुर निवासी मंगल व अभिषेक, मदनापुर निवासी परमेश्वर, प्रमोद, सर्वेश व सलीम को गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी