कृषि बीज भंडार पर किसानों की भीड़

द्घश्रह्मद्वड्डह्म ह्यह्वढ्डद्वद्बह्ल द्घश्रह्मद्वद्घश्रह्मद्वड्डह्म ह्यह्वढ्डद्वद्बह्ल द्घश्रह्मद्वद्घश्रह्मद्वड्डह्म ह्यह्वढ्डद्वद्बह्ल द्घश्रह्मद्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 11:16 PM (IST)
कृषि बीज भंडार पर किसानों की भीड़
कृषि बीज भंडार पर किसानों की भीड़

पिसावां (सीतापुर) : सोमवार से कस्बे के कृषि बीज भंडार पर किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए किसानों के आवेदन भरे जा रहे हैं। पहले दिन बीज भंडार पर किसानों की काफी भीड़ रही। यहां किसानों के आवेदन भरने के लिए कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मियों को लगाया गया है। बीज भंडार प्रभारी देशराज ने बताया कि, सोमवार को क्षेत्र के करीब 300 किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन किया है। क्षेत्र के रूस्तमनगर गांव के किसान हरद्वारी लाल ने बताया, वह नेरी गांव की आर्यावृत बैंक गए थे, तो फॉर्म भरने के लिए गया। फॉर्म न भर पाने से उनका कार्ड नहीं बन सका। अब वे कृषि बीज भंडार पर आए हैं, उन्हें उम्मीद है कि अब उनका किसान क्रेडिट कार्ड जरूर बन जाएगा। इसी तरह ठकुरेपुर के किसान राधेश्याम ने बताया कि, उनकी पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा आर्यावृत बैंक शाखा में आता है। इनके पास चार बीघे जमीन है। बैंक के अधिकारी जमीन कम बताकर उनका किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना रहे थे। राधेश्याम ने बताया, वे पिछले दो वर्ष से बैंक के चक्कर काट रहे थे। शाखा प्रबंधक की मिन्नतें करते थे, पर कार्ड नहीं बना है। लेकिन अब कृषि बीज भंडार पर उनका फॉर्म भर गया है भरोसा है कि अब किसान क्रेडिट कार्ड जरूर बन जाएगा। ललवापुर के रामसहॉय भी कृषि लोन के लिए आवेदन किया है। कृषि बीज भंडार पर किसानों के फॉर्म भर रहे ब्लॉक टेक्नोलॉजी प्रबंधक देवेश कुमार मिश्र ने बताया, किसानों को क्रेडिट कार्ड आसानी से प्राप्त हो सके, इसके लिए बैंक से संपर्क कर उनके आवेदन भरे जा रहे हैं। कृषि बीज भंडार के प्रभारी देशराज ने बताया कि, किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में उनके आवेदन भराने के लिए किसान मित्र उन किसानों के घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं जो पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पा रहे हैं। क्रेडिट कार्ड में ये लगते हैं दस्तावेज

ब्लॉक टेक्नोलॉजी प्रबंधक देवेश कुमार मिश्र ने बताया, किसानों को क्रेडिट कार्ड के लिए आधार, बैंक पासबुक, संबंधित किसान का एक फोटो व खतौनी की छायाप्रति की जरूरत पड़ती है।

chat bot
आपका साथी