वकीलों, फोटोस्टेट दुकानों पर खुला रेट

द्घश्रह्मद्वड्डह्म श्चह्मश्रढ्डद्यह्वद्वद्घश्रह्मद्वड्डह्म श्चह्मश्रढ्डद्यह्वद्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:34 PM (IST)
वकीलों, फोटोस्टेट दुकानों पर खुला रेट
वकीलों, फोटोस्टेट दुकानों पर खुला रेट

मिश्रिख : तहसील में किसानों की सुविधा को कोई भी काउंटर नहीं बने हैं। तहसील में वकीलों व फोटोस्टेट दुकानों पर फार्म भराने को किसानों की भीड़ जुट रही है। फोटोस्टेट दुकानों पर फार्म भराने का रेट 40-50 रुपये और वकीलों का 100 रुपये तक रेट खुला है। रघुनाथपुर की जयदेवी ने बताया, 5 रुपये का किसान घोषणा पत्र खरीदा है और 20 रुपये खतौनी में खर्च हुए हैं। एसडीएम राजीव पांडे ने कहा, लेखपालों को फार्म स्वंय भरने के लिए कहा जा चुका है। परेशान अन्नदाता

गरीबी में दो हजार रुपये भी बहुत हैं। इसी चक्कर में लेखपाल की तलाश में कई दिनों से तहसील आ रहा हूं। 70 रुपये फार्म भराने में लग गए और अब जमा नहीं हो पा रहा है।

- छोटेलाल, समहैय्या-मछरेहटा पिता रामपाल की मृत्यु के 5 वर्ष हो गए हैं, वरासत नहीं हो पाई है। लेखपाल ने परिवार रजिस्टर नकल लाने को कहा है जिसे लिए उसकी तलाश कर रहा हूं।

- रामसेवक, बरईखेरा-मिश्रिख

chat bot
आपका साथी