मिलावट नहीं, महापरिवर्तन का गठबंधन : अखिलेश

श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 न्द्मद्धद्बद्यद्गह्यद्ध ङ्घड्डस्त्रड्ड1श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 न्द्मद्धद्बद्यद्गह्यद्ध ङ्घड्डस्त्रड्ड1श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 न्द्मद्धद्बद्यद्गह्यद्ध ङ्घड्डस्त्रड्ड1श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 न्द्मद्धद्बद्यद्गह्यद्ध ङ्घड्डस्त्रड्ड1श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 न्द्मद्धद्बद्यद्गह्यद्ध ङ्घड्डस्त्रड्ड1श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019 न्द्मद्धद्बद्यद्गह्यद्ध ङ्घड्डस्त्रड्ड1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 11:23 PM (IST)
मिलावट नहीं, महापरिवर्तन का गठबंधन : अखिलेश
मिलावट नहीं, महापरिवर्तन का गठबंधन : अखिलेश

सीतापुर : आज देश नाजुक परिस्थितियों से गुजर रहा है। लोकतंत्र और संविधान में मिले अधिकारों को हम सबको बचाना है। लोग इसे महामिलावट का गठबंधन मान रहे हैं लेकिन, यह महापरिवर्तन का गठबंधन साबित होगा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा, भाजपा के लोग अपना 2014 का घोषणा भूल गए हैं। अच्छे दिन का वादा, नौजवानों को नौकरी, 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य के भुगतान का वादा वे भूल गए हैं।

आज किसान दुखी है। वादा था आय दोगुनी करने का लेकिन खाद की बोरी से पांच किलो खाद ही चोरी कर ली गई। गैस सिलिडर भी गरीब परिवार भरा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपाई भाषण की शुरुआत शौचालय से करते हैं और खत्म भी शौचालय पर करते हैं मगर, एक सच यह भी है कि शौचालय में आज तक पानी ही नहीं पहुंच पाया है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। हां, भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ, आम आदमी का पैसा लेकर उद्योगपति जरूर एयरपोर्ट से भाग गए। उन्होंने योगी पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमाल ने ऐसा बयान दिया कि आयोग को उनको रोकना पड़ा। हम तो आयोग से कहना चाहते हैं कि इनको बंद मत करिये। ये जितना घूमेंगे उतना ही गठबंधन का वोट बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में मुख्यमंत्री ने ठोको नीति लागू कर दी। अब कभी पुलिस आम जनता को ठोंकने लगती है तो कभी जनता पुलिस को ठोंकने लगती है। सभा को पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, महेंद्र सिंह वर्मा, आनंद भदौरिया, बुनियाद हुसैन अंसारी, मनीष रावत, राधेश्याम जायसवाल, रामपाल राजवंशी, अनूप गुप्त आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी