खैराबाद में डेंगू के आठ नए रोगी मिले

डेंगू पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डेंगू के आठ नए मरीज मिले हैं। अब तक यहां डेंगू के 36 मरीज मिल चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:09 PM (IST)
खैराबाद में डेंगू के आठ नए रोगी मिले
खैराबाद में डेंगू के आठ नए रोगी मिले

सीतापुर : कस्बे में डेंगू पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डेंगू के आठ नए मरीज मिले हैं। अब तक यहां डेंगू के 36 मरीज मिल चुके हैं। इसके बावजूद टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं।

अगर नए मरीजों में मियां सरांय निवासी अख्तर जहां, आसिफ, आसिम, कटरा निवासी शत्रोहन लाल और इनकी पत्नी शांती, अर्जुनपुर निवासी प्रमिला, शुक्ला टोला निवासी धीरज शुक्ला शामिल हैं। नगर पालिका के खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार राणा भी डेंगू पीड़ित मिले हैं। शत्रोहन लाल, शांती, मनोज कुमार राणा व धीरज शुक्ला का इलाज बीसीएम अस्पताल में चल रहा है जबकि अख्तर जहां, आसिफ, आसिम, प्रमिला लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। लगातार मरीज मिलने पर भी एलाइजा टेस्ट नहीं हो रहा। डेंगू को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है। कस्बाती टोला में डेंगू मरीज अधिक मिले हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. रमाशंकर यादव ने बताया कि यहां कोविड एल-वन अस्पताल बना है। टेस्ट के लिए जिले से टीम बुलाएंगे। दवा छिड़काव व दवा वितरण का कार्य कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी