कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने पीडि़तों से पूछी समस्याएं

सीतापुर: इंदिरा आवास, राशन कार्ड की मांग को लेकर जिला मुख्यालय आए ग्रामीणों से डीएम ने एक-एक कर समस्

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 09:13 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 09:13 AM (IST)
कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने पीडि़तों से पूछी समस्याएं

सीतापुर: इंदिरा आवास, राशन कार्ड की मांग को लेकर जिला मुख्यालय आए ग्रामीणों से डीएम ने एक-एक कर समस्याएं पूछी। इसके बाद संबंधित समस्याओं को तत्काल निस्तारण कराने का अश्वासन दिया।

सोमवार को महोली ब्लॉक क्षेत्र के बरगदिया गांव से कलेक्ट्रेट आए महेंद्र, गजरानी, रामजनी, निर्मला, चंद्रिका देवी, पुष्पा, प्यारेलाल, सुचिता देवी आदि लोगों से जिलाधिकारी लाल बिहारी ने उनकी समस्याएं जानी। इसके बाद एडीएम सर्वेश कुमार दीक्षित से संबंधित सभी समस्याओं के निस्तारण कराने के आदेश दिए। इस दौरान पीड़ितों ने डीएम को अवगत कराया कि उन लोगों को इंदिरा आवास नहीं मिले हैं, जबकि वह गरीब परिवार के लोग हैं। इन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान भेदभाव कर रहे हैं, इसलिए उन्हें पात्र होते हुए भी इंदिरा आवासों का लाभ नहीं मिल पाया। इसी तरह कुछ लोगों ने गांव में राशन नहीं मिलने की भी शिकायत दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी