रुपये की मांग पर वर-वधू पक्ष में मारपीट, लौटी बरात

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला राजधानी से गई थी बरात

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 12:02 AM (IST)
रुपये की मांग पर वर-वधू पक्ष में मारपीट, लौटी बरात
रुपये की मांग पर वर-वधू पक्ष में मारपीट, लौटी बरात

सीतापुर: तिलक में 11 हजार रुपये देने की बात पर वर और वधू पक्ष में विवाद हो गया। मारपीट हुई। पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने लड़की पक्ष के ही तीन लोगों पर कार्रवाई की। वर और वधू पक्ष में विवाद का मामला महमूदाबाद कोतवाली के श्यामदासपुर गांव का है। गांव के एक व्यक्ति के घर शनिवार को धूमधाम के साथ बरात पहुंची। कन्या पक्ष ने बरात का जोरदार स्वागत किया। तय कार्यक्रम के तहत बरात के दिन ही तिलक भी होना था। लखनऊ के अलीगंज पल्टन छावनी निवासी राहुल के तिलक की रस्म के दौरान 11 हजार रुपये दिए जाने की बात पर वर पक्ष अड़ गया। लड़की पक्ष ने असमर्थता जताई तो विवाद होने लगा और वर पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। विवाद बढ़ा तो मारपीट शुरू हो गई। बरातियों ने लडकी के भाई की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची 112 पुलिस लड़की पक्ष को कोतवाली ले आई। मौके का फायदा उठाकर वर पक्ष के लोग बिना शादी किए ही वापस चले गए। मामले में कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि, बरातियों की सूचना पर लड़की पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लेकर 151 की कार्रवाई की गई है। लड़की पक्ष से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दहेज रहित विवाह का हुआ था सुलहनामा

विवाह की तारीखें तय होने के बाद 14 अप्रैल को वरीक्षा व 15 अप्रैल को गोद भराई का कार्यक्रम लखनऊ में हुआ था। उसी समय दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मामला मड़ियांव थाने जा पहुंचा। थाने में दहेज रहित विवाह 26 जून 2021 को करने का वादा वर पक्ष की ओर से किया गया। लिखित सुलहनामा के बाद मामला समाप्त हो गया, वहीं बरात के दिन वर पक्ष ने रुपयों की मांग को लेकर विवाद कर दिया।

chat bot
आपका साथी