हरगांव थाने के लॉकअप में शराबी ने फोड़ा सिर

हरगांव थाने में बुधवार देर शाम मारपीट के मामले में लॉकअप में बंद आरोपित ने अपना सिर फोड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 06:08 AM (IST)
हरगांव थाने के लॉकअप में शराबी ने फोड़ा सिर
हरगांव थाने के लॉकअप में शराबी ने फोड़ा सिर

सीतापुर : हरगांव थाने में बुधवार देर शाम मारपीट के मामले में लॉकअप में बंद आरोपित ने अपना सिर फोड़ लिया। घटना से पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सफाई देने पर तुली है। हरगांव इलाके के दरियाडीह निवासी जयजयराम का गांव के ही शिवनाथ (25) पुत्र असर्फीलाल से बुधवार को विवाद हो गया था। आरोप है कि शिवनाथ ने शराब के नशे में गाली-गलौज की। इसकी सूचना पाकर यूपी 112 की पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस के आने की खबर पाकर वह मौके से भाग गया था। जयजयराम ने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ तहरीर दी। शाम को शराबी घर पहुंचा तो अपने खिलाफ तहरीर देने की जानकारी हुई। इसके बाद वह भी तहरीर लेकर थाने पहुंचा। बताया जाता है कि वह शराब के नशे में था। पुलिस ने उसे पकड़कर थाने में बिठा लिया। यहां पर वह हंगामा करने लगा। इस पर पुलिस ने उसे लॉकअप में बंद कर दिया। इस बीच उसने अपना सिर लॉकअप में लड़ाकर फोड़ लिया। सिर से खून बहता देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। फौरन उसे हरगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। शराबी ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। एसओ हरगांव के क्राइम मीटिग में होने की वजह से थाने के दारोगा नैन सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मारपीट की तहरीर थी। थाने आने पर उसे बिठा लिया गया था। लॉकअप में उसने सिर फोड़ लिया है। मामले में जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी