रास्ते से गायब कर दिया 5312.60 लीटर अल्कोहल

अवध शुगर मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष आसवानी राकेश त्यागी ने थाने में हरियाणा के ट्रांसपोर्टर बलजीत सिंह कालरा व हरगांव के गांव राही निवासी टैंकर चालक अखिलेश कुमार के खिलाफ तहरीर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 10:29 PM (IST)
रास्ते से गायब कर दिया 5312.60 लीटर अल्कोहल
रास्ते से गायब कर दिया 5312.60 लीटर अल्कोहल

सीतापुर: अवध शुगर मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष आसवानी राकेश त्यागी ने थाने में हरियाणा के ट्रांसपोर्टर बलजीत सिंह कालरा व हरगांव के गांव राही निवासी टैंकर चालक अखिलेश कुमार के खिलाफ तहरीर दी। उनका कहना है कि बलजीत कालरा हरियाणा के यमुनानगर स्थित अकान रोड लाइंस के ट्रॉसपोर्टर हैं। इनके टैंकर से अल्कोहल भरा टैंकर इंडियन ऑयल कारपोरेशन अमौसी को भेजा गया था। टैंकर जब अमौसी पहुंचा और वहां पर जांच की गई तो, टैंकर में 5312.60 लीटर अल्कोहल कम मिला। इससे स्पष्ट है कि रास्ते में कहीं पर टैंकर का अल्कोहल बेच लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच में जुट गई। यह अल्कोहल ऐसे वक्त पर गायब हुआ है, जब अवैध शराब को लेकर पूरे प्रदेश में शोर मचा हुआ है। बाराबंकी समेत सीतापुर के महमूदाबाद में मिलावटी शराब की वजह से लोगों की जाने जा चुकी हैं। पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके शराब कारोबारी इस कदर बेखौफ हैं, कि उन्होंने रास्ते से ही अल्कोहल पार कर दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। अगर अल्कोहल रास्ते से गायब हुआ है, तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है, कि उसे शराब माफिया ने खरीदा हो। चालक की तलाश की जा रही है। चालक के हाथ में आते ही सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी