गणपति वंदना कर शोभायात्रा में उड़ाए श्रद्धा के गुलाल

द्दड्डठ्ठद्गह्यद्ध श्चह्वद्भड्डद्दड्डठ्ठद्गह्यद्ध श्चह्वद्भड्डद्दड्डठ्ठद्गह्यद्ध श्चह्वद्भड्ड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 11:05 PM (IST)
गणपति वंदना कर शोभायात्रा में उड़ाए श्रद्धा के गुलाल
गणपति वंदना कर शोभायात्रा में उड़ाए श्रद्धा के गुलाल

सीतापुर : गणेश उत्सव के पांचवें दिन गणेश पंडाल में विविध धार्मिक कार्यक्रम जारी रहे। लालबाग स्थित गणेश पंडाल में गणपति वंदना के साथ आरती की गई। महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया। आलमनगर स्थित दुर्गा मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम हुए। होलीनगर के बुलाकी शाह मंदिर में गणपति का श्रृंगार कर पूजन हुआ। बंबइया गणेश दरबार में वृंदावन के कलाकारों ने भगवान गणेश की झांकियां प्रस्तुत की। लोहारबाग के सिद्ध विनायक में पूजन हुआ। बच्चों की प्रतियोगिताएं हुई। घूरामऊ बंगला स्थित गणेश पंडाल में पूजन कर आरती की गई। कजियारा गणेश पंडाल, मन्नी चौराहा, झूलेलाल मंदिर से शाम को विसर्जन यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। गोपाल घाट पर मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

खैराबाद : मुहल्ला कमाल सराय में श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा गणेश पंडाल में विविध कार्यक्रम किए गए। वृंदावन के कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियां सजाई गई। बाल कलाकारों की प्रस्तुति ने मन मोहा।

महमूदाबाद : नहर कॉलोनी स्थित गणेश पूजन महोत्सव समिति के तत्वाधान में विविध कार्यक्रम हुए। कलाकारों ने झांकियां प्रस्तुत की। भगवान गणेश की महाआरती हुई। रितेश रस्तोगी, सचिन श्रीवास्तव, अतुल चित्रांश, अतुल वर्मा, प्रेमरत्न कटियार आदि उपस्थित रहे।

बिसवां : मां शीतला देवी मंदिर में श्रीगणेश महोत्सव नवयुवक समिति के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। समिति के सनी गुप्ता, पीयूष मौर्या, रोहित शर्मा, निशांत वर्मा आदि मौजूद रहे।

सिधौली : तहसील मार्ग पर सजाए गए गणेश पंडाल में लोगों ने गणपति बप्पा की आरती कर जयकारे लगाए। रेउसा के हनुमान मंदिर परिसर में गणेश महोत्सव में विविध धार्मिक आयोजन हुए।

chat bot
आपका साथी