जीआइसी चौराहा से बीएसए ऑफिस तक हटेगा अतिक्रमण

सीतापुर : शहर के मुख्य मार्गों के किनारों पर अतिक्रमण को हटाने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है। इ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 04:47 PM (IST)
जीआइसी चौराहा से बीएसए ऑफिस तक हटेगा अतिक्रमण
जीआइसी चौराहा से बीएसए ऑफिस तक हटेगा अतिक्रमण

सीतापुर : शहर के मुख्य मार्गों के किनारों पर अतिक्रमण को हटाने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को जीआइसी चौराहे से तरण ताल मार्ग पर बीएसए ऑफिस के गेट तक राजस्व कर्मियों ने पैमाइश की है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट जेपी गुप्ता, एसडीएम सदर विनोद यादव व नायब तहसीलदार डॉ. धर्मेंद्र पांडेय मौजूद रहे।

पैमाइश के उपरांत सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि संबंधित भूलेख के गाटों में मार्ग के दोनों तरफ की बंजर के रूप में दर्ज है। जिस पर अतिक्रमण है, इसमें मार्ग के एक तरफ स्थायी मकान हैं जिन्होंने घर के सामने अतिक्रमण कर रखा है। इसी तरह दूसरी तरफ दुकानें व अस्थायी मकान हैं, जो सभी अतिक्रमण की सीमा में हैं। उन्होंने बताया कि मौके की पैमाइश कराकर उन्होंने रिपोर्ट तैयार की है। इसके बाद वह नगर पालिका से जानकारी लेंगे कि मार्ग के किनारे बंजर जमीन बने मकान व दुकान में किसी को कोई पट्टा तो नहीं किया गया है। इसके बाद जो मकान या दुकानें अतिक्रमण के दायरे में आते होंगे उन्हें ढहाया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि फिलहाल पैमाइश के दौरान ही इन सभी अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई है कि वह दो दिन में स्वयं जमीन खाली कर दें, अन्यथा प्रशासन अतिक्रमण ढहाने की कार्रवाई करेगा। साथ ही उनको विधिक कार्रवाई में जुर्माना आदि के लिए नोटिस भी जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है।

chat bot
आपका साथी