1425 दावेदार खरीद चुके हैं जिला पंचायत का पर्चा

गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य पद के 111 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा। नाम-निर्देशन पत्र बिक्री शुरू होने से अब तक 1425 उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य पद का पर्चा खरीद चुके हैं। सदर तहसील में नामांकन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:53 PM (IST)
1425 दावेदार खरीद चुके हैं जिला पंचायत का पर्चा
1425 दावेदार खरीद चुके हैं जिला पंचायत का पर्चा

सीतापुर : ब्लाकों में प्रधान-बीडीसी व सदर तहसील के कक्ष संख्या-दस जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्र बिक्री काउंटर पर लगने वाली दावेदारों की लाइन अभी कम नहीं हुई है।

गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य पद के 111 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा। नाम-निर्देशन पत्र बिक्री शुरू होने से अब तक 1425 उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य पद का पर्चा खरीद चुके हैं। सदर तहसील में नामांकन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। बैरीकेडिग करा दी गई है और विकास भवन की ओर से आने वाले रास्ते को बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया। पुलिस व प्रशासन नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

नामांकन को बनाए जाएंगे 12 काउंटर

महमूदाबाद : 17 अप्रैल से होने वाले पंचायत पदों के नामांकन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ब्लाक परिसर में नामांकन स्थल पर बैरीकेटिग की जा रही है। नामांकन के लिए न्याय पंचायतवार 12 काउंटर बनाए जाएंगे। इन काउंटरों पर प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा करेंगें। बीडीओ एके चौरसिया ने बताया कि नामांकन में भीड़ को रोकने की पूरी व्यवस्था की गई है। ब्लाक परिसर में नामांकन दाखिल करने वाले ही प्रवेश कर पाएंगे। नामांकन के समय कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

इनसेट -

नामांकन पत्रों की ब्लाकवार खरीद के आंकड़े

ब्लाक प्रधान बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य मिश्रिख 27 37 86 पहला 25 20 68

बिसवां 60 47 120 हरगांव 35 17 118

पिसावां 60 56 124 बेहटा 35 42 211

रामपुर मथुरा 14 25 85

महमूदाबाद 17 23 123

chat bot
आपका साथी