बजरंग बली के जयकारों से आज गूंजेंगे मंदिर

सीतापुर : ज्येष्ठ माह के मंगलवार का ¨हदू धर्म में विशेष महत्व है। यह पूरा माह विशिष्ट पुण्य फलदायक म

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 10:13 PM (IST)
बजरंग बली के जयकारों से आज गूंजेंगे मंदिर

सीतापुर : ज्येष्ठ माह के मंगलवार का ¨हदू धर्म में विशेष महत्व है। यह पूरा माह विशिष्ट पुण्य फलदायक माना जाता है। इस माह का पहला मंगल आज 24 मई को है। इसको लेकर सोमवार को हनुमान मंदिरों में तैयारियों का सिलसिला जोरों पर जारी रहा। मंदिरों में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और श्रीराम चरित मानस के सुंदरकांड के पाठ की भी व्यवस्था श्रद्धालुओं द्वारा सोमवार को ही पूरी कर ली गईं। कई मंदिरों में बजरंग बाण के सामूहिक पाठ सहित महाआरती व संकीर्तन जैसे कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई है।

इस मौके पर जिले भर के हनुमान मंदिरों को विशेष रूप से सजाने का काम सोमवार को पूरा दिन जारी रहा। इस मौके पर शहर के बड़े हनुमान मंदिर, छोटे हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर सहित श्यामनाथ मंदिर, जंगलीनाथ मंदिर, ताड़क नाथ मंदिर के अलावा नैमिषारण्य के हनुमान गढ़ी मंदिर पर रामभक्त हनुमान का विशेष रूप से सजाया गया। इस मौके पर जिले भर के हनुमान मंदिरों आकर्षक तरीक से सजाया जाएगा और श्रद्धालुगण बजरंगबली को वैदिक रीति से चोला सेवा अर्पित कर उनकी आराधना करेंगे। नैमिषारण्य के हनुमान गढ़ी के महंत बजरंग दास ने बताया कि ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगवार को पवनपुत्र का महाश्रंगार किया जाएगा। इसके अलावा पूरे माह भंडारा आयोजित किया गया है।

chat bot
आपका साथी