ऑटो व मैजिक की टक्कर से आंध्र प्रदेश के तेरह श्रद्घालु घायल

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 12:46 AM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 12:46 AM (IST)
ऑटो व मैजिक की टक्कर से आंध्र प्रदेश के तेरह श्रद्घालु घायल

नैमिषारण्य(सीतापुर): कस्बे में शनिवार को आटो व टाटा मैजिक की टक्कर से 13 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी श्रद्धालु नैमिषारण्य दर्शन के लिए आए थे। हादसा आटो का टायर बस्ट होने के कारण होना बताया जा रहा है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख व जिला अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया गया है।

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले से श्रद्धालुओं का एक दल नैमिषारण्य दर्शन के लिए आया था। श्रद्धालु ऑटो व टाटा मैजिक में सवार होकर हनुमान गढ़ी दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में नैमिषारण्य कस्बे में आटो का टायर बस्ट हो गया, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। ठीक इसी दौरान श्रद्धालुओं को लेकर जा रही टाटा मैजिक भी टकरा गई। इसी बीच एक मोटर साइकिल भी टकराई है। हादसे में आटो में सवार आंध्र प्रदेश के विशाखा पट्टनम जिले के गजुआका थाना क्षेत्र के ग्राम पेड़मड़क्का निवासी गंगातल्ली, नागलक्ष्मी, वी खेलामया, के राजो, एन कुचलम्मा, वीजे लक्ष्मी, एच पूर्णिमा, डी गोविदम्मा, वी पूणिर्म्मा, सीराव, वी प्रदमन्ना, ए प्लेटम्मा, एची चेनाराव व मोटर साइकिल सवार मिश्रिख के परसपुर निवासी रविशंकर आदि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों ने आनन फानन घायलों को मिश्रिख कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने कई घायलों को जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी