ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दो गिरफ्तार

लैपटाप मोबाइल व टिकट भी बरामद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 11:14 PM (IST)
ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दो गिरफ्तार
ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दो गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर: रेलवे पुलिस ने रविवार को लोटन थाने के सेमरहवा में छापेमारी की। ई- टिकट का व्यापार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों अजीत कुमार चौरसिया के जन सेवा केंद्र पर रेलवे का अवैध टिकट बनाकर बेचने का धंधा करते थे। छापेमारी के दौरान इनके पास से 12 रेल टिकट जिसकी कीमत 5007 रुपये के साथ टिकट बनाने में प्रयोग किये गए लैपटाप, मोबाइल फोन एवं 106500 रुपये नकद बरामद किया। पकड़ा गया दूसरा आरोपित धनेरा बाजार कस्बे का निवासी है। वह सिद्धार्थनगर इंडियन बैंक एवं इलाहाबाद बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर रेल ई-टिकट का अवैध कारोबार करता था। सूचना पर टीम ने उक्त कार्रवाई की। आरोपित प्रेम मिश्र के पास से आठ नग रेल टिकट एवं 166500 रुपये के साथ लैपटाप मोबाइल फोन सीज कर रेल अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। छापेमारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल के प्रभारी रवि कुमार, उप निरीक्षक लोकेश कुमार पासवान, नौतनवा चौकी के सीपी यादव प्रभारी उपनिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल चौकी आनंदनगर, अमरेश कुमार, रामनिवास, एवं अपराध सूचना शाखा के प्रभारी निरीक्षक दशरथ प्रसाद आदि शामिल रहे। स्वर्ण व्यवसाइयों को दिए गए सुरक्षा के टिप्स

सिद्धार्थनगर: शुक्रवार की रात कस्बा स्थित एक स्वर्ण व्यवसाई के यहां हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन के लोग सतर्क हो गए हैं। रविवार को प्रशासनिक अमले ने ढाई दर्जन सर्राफा दुकानों का निरीक्षण करते हुए वहां के दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा से संबंधित जरूरी टिप्स दिए।

प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव अपनी पुलिस टीम व व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शंभूनाथ सोनी के साथ सभी ज्वैलर्स की दुकानों पर गए। वहां सीसीटीवी, लाकर रखने की जगह, दुकानों की दीवारों आदि का निरीक्षण किया। कुछ दुकानों में सीसीटीवी नहीं लगी थी, वहां यथाशीघ्र कैमरा लगाने संबंधित निर्देश दिए गए। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि जिनके यहां सीसीटीवी कैमरा लगा है, वह लोग इसका डीवीआर सुरक्षित स्थान पर रखें। दो दुकानदारों की दीवारें कमजोर दिखीं, उन्हें सही कराने की सलाह दी गई, जब तक यह व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक लाकर घर पर रखने के सुझाव दिए गए। कहा गया कि थोड़ी सतर्कता एवं सुरक्षा के बिदुओं पर ध्यान देंगे तो चोरी जैसी घटनाओं से बच सकेंगे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा स्थित सभी छोटी-बड़ी दुकानों का निरीक्षण किया गया और दुकानदारों को सुरक्षा से संबंधित जरूरी सुझाव दिए गए।

chat bot
आपका साथी