साप्ताहिक बाजार में हर वक्त हादसे का है खौफ

साप्ताहिक बाजार में हर वक्त हादसे का है खौफ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 10:59 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 10:59 PM (IST)
साप्ताहिक बाजार में हर वक्त हादसे का है खौफ
साप्ताहिक बाजार में हर वक्त हादसे का है खौफ

जागरण संवाददाता, मिठवल, बांसी, सिद्धार्थनगर : प्राचीन समय से हर सोमवार को मिठवल बाजार में लगने वाली साप्ताहिक बाजार विद्युत विभाग की उदासीनता से मौत के मुहाने पर है। बाजार के बीचोबीच विभाग ने उच्च क्षमता युक्त ट्रांसफार्मर को जमीन के सतह से मात्र तीन फिट की ऊंचाई पर लगा दिया है। इससे बाजार के दिन कभी भी गंभीर दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों के बार बार अनुरोध के बावजूद विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। लोगों का कहना है कि विभाग की यह उदासीनता इस बात को जाहिर करता है कि उसे किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

क्षेत्र के दो दर्जन गांवों के रोजमर्रा की जरूरतों को मुहैया करने वाले इस साप्ताहिक बाजार में हजारों की संख्या में लोग आते हैं। पाली, पाला, परसिया, बनगवा, अक्सरा माफी, बैदौली कला, बरगदी, गौरा पचपेड़वा आदि गावों से आने वाली भीड़ आये दिन खुले में रखे ट्रांसफार्मर से होने वाली स्पार्किंग से भयभीत हो जाती है। राम गोपाल चौरसिया, लालजी चौधरी, बृजभूषण धर द्विवेदी, मुहम्मद इस्माइल, मौलेश्वर नाथ त्रिपाठी, नंदू प्रधान, विष्णु गिरी, श्याम पाठक आदि का कहना है कि एक तो इसे कम ऊंचाई पर रखा गया है दूसरे इसकी घेरा बंदी भी विभाग ने नहीं करवाई है। लोगों ने विभाग से बाजार के बीच लगे उक्त ट्रांसफार्मर को अन्यत्र हटाने की मांग की है।

...

फिलहाल ट्रांसफार्मर को तत्काल हटाना संभव नहीं है। इसमें सुरक्षा कवच लगाने के लिए स्टीमेट भेजा जा सकता है। जांच करके इसके लिए स्टीमेट तैयार करवाकर भेज देता हूं।

बबलू चौधरी

जेई विद्युत, पथरा फीडर

chat bot
आपका साथी