थापा पहलवान ने राजस्थान के महावीर को दी पटखनी

तहसील अन्तर्गत कठेला चौराहे पर चल रहे दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे व अंतिम दिन सोमवार को डेढ़ दर्जन से अधिक मुकाबले हुए। जिसमें पहलवानों ने अपने-अपने दांव से प्रतिद्वंदी को धूल चटाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:10 AM (IST)
थापा पहलवान ने राजस्थान के महावीर को दी पटखनी
थापा पहलवान ने राजस्थान के महावीर को दी पटखनी

सिद्धार्थनगर : तहसील अन्तर्गत कठेला चौराहे पर चल रहे दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे व अंतिम दिन सोमवार को डेढ़ दर्जन से अधिक मुकाबले हुए। जिसमें पहलवानों ने अपने-अपने दांव से प्रतिद्वंदी को धूल चटाई। अखाड़े के पास दर्शक की अपार भीड़ जुटी। एक-एक दांव पर तालियां बजाते हुए लोग पहलवानों का हौसला बढ़ाते देखे गए।

दूसरे दिन की कुश्ती में नेपाल के पहलवान थापा व राजस्थान के पहलवान महावीर के बीच मुकाबले शानदार रहा। दस मिनट की कुश्ती के अंतिम क्षणों में थापा ने विपक्षी को पटखनी देते हुए सफलता हासिल की। हिमांचल के बादल पहलवान व दिल्ली के अशोक पहलवान के बीच कुश्ती जबरदस्त रही, जिसमें दिल्ली के पहलवान ने जीत दर्ज की। नेपाल के गूंगा पहलवान ने गाजीपुर के पहलवान मस्ताना को आसमान दिखाते हुए बाजी अपने नाम की। हनुमानगढ़ी अयोध्या के पहलवान नागेन्द्र व मध्य प्रदेश के पहलवान मूल के बीच कुश्ती रोमांच से भरपूर रही। जिसमें नागेन्द्र ने मूल को धुल चटाई। अयोध्या के ही सुदामा पहलवान ने गोरखपुर के मनोज पहलवान को पराजित किया। अन्य मुकाबले में अशोक पहलवान ने तूफान पहलवान को, दिल्ली के पहलवान ने पंजाबी पहलवान, गोरखपुर के मनोज ने महराजगंज के सुनील, बजरंगीदास मथुरा ने उत्तराखंड के कालिया राणा को अपने-अपने दांव से पटखनी देते हुए कुश्ती का मुकाबला अपने नाम किया। मुख्यअतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गोविद माधव ने ग्रामीण अंचल में बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजकों के प्रयास की सराहना की। कहा कि प्राचीन खेल कुश्ती को बचाए रखने के लिए समय-समय ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। राज किशोर यादव, दल सिगार दूबे, उदयपाल यादव, पिटू, राजकिशोर, मोदनवाल, दिनेश चंद्र, हर्षित मोदनवाल, शिवपूजन यादव, विनय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी