भ्रष्टाचार मिटा नए भारत निर्माण का लें संकल्प

खेसरहा विकास खंड परिसर में 29 अक्टूबर से एनवाईसी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 10:31 PM (IST)
भ्रष्टाचार मिटा नए भारत निर्माण का लें संकल्प
भ्रष्टाचार मिटा नए भारत निर्माण का लें संकल्प

सिद्धार्थनगर : खेसरहा विकास खंड परिसर में 29 अक्टूबर से एनवाईसी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत चलाये जा रहे छह दिवसीय कार्यशाला व शिविर का समापन शनिवार को ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुआ । समापन के दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित भ्रष्टाचार मिटायेंगे , नया भारत बनाएंगे विषय पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी मे मुख्य अतिथि के रूप मे खंड विकास अधिकारी भगवान सिह चौहान व विशिष्ट अतिथि अरविन्द चौधरी ने अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अपने संबोधन में बीडीओ ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी हो गया है । इसके रहते हम तो हम बेहतर विकास की कामना कर सकते हैं और न ही सही व पीड़ित को न्याय ही दिला सकते हैं। खेसरहा नेहरू युवा केन्द्र की सदस्य किरन ने युवाओं का आह्वान किया कि हमें नौजवानों हमें आगे आकर इसका मुहतोड़ जबाब देना होगा। इससे भ्रष्टाचार के दानव से जहां हमारी बहन बेटिया सुरक्षित नही है वही आने वाली पीढी़ भी इसी आगोश मे जाकर बर्बाद हो जाएगी । जातिवाद , क्षेत्रवाद , आदि समस्याओं से हम जूझ रहे हैं । इसका समाधान हम युवा और देशवासी एकता के सूत्र मे बंध कर करें। भारत को भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने का लोगों ने संकल्प भी लिया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार गुप्ता ने किया । खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द, अरविन्द पाण्डेय आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

chat bot
आपका साथी