शिकायत पेटिका मनचलों पर लगाएगी लगाम

जिले की एंटी रोमियो टीम ने अनूठी पहल की है। एक शिकायती पेटिका से मनचलों पर लगाम लगाने का कार्य करेगी। जरूरत होगी तो बस बेटियों को आगे आने की। इधर उनकी झिझक टूटेगी उधर पुलिस मनचलों का बैंड बजाने में जुटेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 06:29 AM (IST)
शिकायत पेटिका मनचलों पर लगाएगी लगाम
शिकायत पेटिका मनचलों पर लगाएगी लगाम

सिद्धार्थनगर: जिले की एंटी रोमियो टीम ने अनूठी पहल की है। एक शिकायती पेटिका से मनचलों पर लगाम लगाने का कार्य करेगी। जरूरत होगी तो बस बेटियों को आगे आने की। इधर उनकी झिझक टूटेगी, उधर पुलिस मनचलों का बैंड बजाने में जुटेगी।

एंटी रोमियो टीम छेड़खानी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए छात्राओं से भी सहयोग मांगा है। सहयोग यह करना है कि छेड़खानी करने वाले शोहदे का नाम मालूम हो तो लिख कर शिकायत पेटिका में डाल दें। उनके खड़े होने का कोई स्थान है तो उसे भी चिह्नित करें। प्रत्येक कालेज के शिकायत पेटिका देखने के लिए माह में दो तिथियां निर्धारित की जाएंगी। प्रभारी एंटी रोमियो टीम संध्या रानी तिवारी ने बताया कि शोहदों पर त्वरित कार्रवाई को एक प्रयोग किया जा रहा है।

--

छात्राओं को बताया जाएगा उनका अधिकार: शिकायत पेटिका लगाने से पहले संबंधित स्कूल व कालेज में गोष्ठी होगी। एंटी रोमियो टीम छात्राओं को उनका अधिकार बताएगी। शोहदों की जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

--

पहले चरण में यहां लगेगी पेटिका

- पहले चरण में तेतरी बाजार के सिंहेश्वरी इंटर कालेज, रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, बाल शिक्षा सदन इंटर कालेज, जय किसान इंटर कालेज सकतपुर सनई, शिवपति इंटर कालेज शोहरतगढ़ व रतनसेन इंटर कालेज बांसी में शिकायत पेटिका लगेगी।

..

कई बार ऐसा देखने में आया है कि छात्रा शोहदे का नाम बताने से झिझकती हैं। ऐसे में वह शिकायत पेटिका में नाम डाल दे। उसकी सभी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

- विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी