एनएच पर फंसे दो ट्रक, लगा जाम

शनिवार को बांसी-नौगढ़ मार्ग (एनएच-233) पर उदयपुर कस्बे के बाहर तनजवा मोड़ के पास मिट्टी में दो ट्रक फंस गए। इससे दोनों तरफ करीब पांच घंटे वाहनों का जाम लग गया। जिससे स्कूली बच्चों सहित यात्रियों को काफी परेशानी हुई। जेसीबी की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:08 AM (IST)
एनएच पर फंसे दो ट्रक, लगा जाम
एनएच पर फंसे दो ट्रक, लगा जाम

सिद्धार्थनगर : शनिवार को बांसी-नौगढ़ मार्ग (एनएच-233) पर उदयपुर कस्बे के बाहर तनजवा मोड़ के पास मिट्टी में दो ट्रक फंस गए। इससे दोनों तरफ करीब पांच घंटे वाहनों का जाम लग गया। जिससे स्कूली बच्चों सहित यात्रियों को काफी परेशानी हुई। जेसीबी की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया।

उदयपुर कस्बे से ककरही पुल तक एनएच 233 निर्माण धीमी होने से आए दिन जाम की समस्या से होती है। कहीं निर्माणाधीन सड़क के गड्ढों में भारी वाहनों के फंसने तो, कहीं पुलिया निर्माण में बने बाईपास। यह समस्या निरंतर रहती है। जाम लगने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। जाम की वजह से स्कूल समय पर नहीं पहुंच पाते। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी राम दरश आर्य, एसआई विरेन्द्र राय, एसआई अजीत सिंह आदि पुलिस मौके पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी