सड़कों की बदहाली पर आंदोलन की चेतावनी

तहसील क्षेत्र में जर्जर मार्गों की समस्या को लेकर गुरुवार को जय हो फाउंडेशन के अध्यक्ष अफरोज मलिक ने कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम त्रिभुवन को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:06 AM (IST)
सड़कों की बदहाली पर आंदोलन की चेतावनी
सड़कों की बदहाली पर आंदोलन की चेतावनी

सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र में जर्जर मार्गों की समस्या को लेकर गुरुवार को जय हो फाउंडेशन के अध्यक्ष अफरोज मलिक ने कार्यकर्ताओं के साथ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम त्रिभुवन को सौंपा।

फाउंडेशन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि डुमरियागंज-बांसी, शाहपुर-मन्नीजोत और डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग की हालत दयनीय है। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क का हाल बदहाल है। इस मार्ग से आने जाने वालों का पूरा दिन बर्बाद हो जाता है। जर्जर मार्गों के चलते आए दिन दुर्घटना हो रही है और लोग चुटहिल हो रहे हैं। सौंपे प्रपत्र में कहा गया है कि अगर शीघ्र मार्ग का निर्माण नहीं प्रारंभ हुआ तो बड़ा आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। डा. अफरोज, डा. अबू बक्र मलिक, परवेज मलिक, दुर्गेश कुमार, एडवोकेट एहसान, अहमद वहीद, आसिफ खान, शाकिर मालिक, विक्की पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी