आवेदन के बाद भी नहीं जुड़ रहे नाम, कैसे मिले राशन

भनवापुर ब्लाक में चल रही है कोटेदारों की मनमानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 10:54 PM (IST)
आवेदन के बाद भी नहीं जुड़ रहे नाम, कैसे मिले राशन
आवेदन के बाद भी नहीं जुड़ रहे नाम, कैसे मिले राशन

सिद्धार्थनगर : पात्र गृहस्थी कार्ड से न सिर्फ बिना अनुमति शामिल सदस्यों के नाम काटे जा रहे हैं बल्कि नाम जोड़ने के लिए दोबारा आवेदन करने के बाद भी नाम नहीं जोड़े जा रहे हैं। कम खाद्यान्न मिलने की वजह से कार्डधारकों को परिवार का पेट भरने में मशक्कत करनी पड़ रही है।

भनवापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पटखौली नानकार में कार्डधारकों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यहां दर्जन भर कार्डधारक ऐसे हैं जिनके परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड से काटा जा चुका है। सदस्यों की संख्या कम होने से उन्हें निर्धारित मात्रा में राशन नहीं माल रहा है। स्थिति यह है कि नाम बढ़ाने के लिए आवेदन भी जमा कर दिए हैं, लेकिन जांच के नाम पर पैसे लिए गए पर नाम अभी तक नहीं बढ़े हैं। संदीप के परिवार में मौजूदा समय में आठ सदस्य हैं, लेकिन राशन के नाम पर मिलता है सिर्फ 20 किलो अनाज। बताया कि पहले सभी सदस्यों का नाम कार्ड में था और राशन भी मिलता था, लेकिन तीन नाम कट गए अब राशन कम मिलता है। सदस्यों का नाम दोबारा बढ़ाने के लिए प्रार्थनपत्र दिया फिर भी नाम नहीं बढ़े। इसी गांव के अल्ताफ कहते हैं कि कोटेदार मनमानी करता है। परिवार के दो सदस्यों का नाम कट गया है। दो महीने पर एक बार राशन कोटेदार देता है। जिन सदस्यों के नाम कटे हैं उनका नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर चुके हैं। जांच के नाम पर रुपये भी दिया, लेकिन नाम अबतक नहीं जोड़े गए। दिनेश के परिवार से चार लोगों के नाम तो रोशन के घर से एक सदस्य का नाम कट गया है। दोनों ने आवेदन किया, लेकिन नम जोड़ने की कवायद अधूरी है। प्रभारी पूर्ति निरीक्षक विजय प्रकाश सहाय ने कहा कि जिन्होंने आवेदन किए हैं, उनके सदस्यों के नाम कार्ड में जोड़े जाएंगे।

chat bot
आपका साथी