जनगणना के लिए मांगी सुपरवाइजर की सूची

तहसील सभागार में बुधवार को जनगणना कार्य के संबंध में बैठक हुई। तहसील क्षेत्र में आने वाले सभी ब्लाकों के अधिकारी मौजूद रहे। सुपरवाइजरों की सूची मांगी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:06 AM (IST)
जनगणना के लिए मांगी सुपरवाइजर की सूची
जनगणना के लिए मांगी सुपरवाइजर की सूची

सिद्धार्थनगर : तहसील सभागार में बुधवार को जनगणना कार्य के संबंध में बैठक हुई। तहसील क्षेत्र में आने वाले सभी ब्लाकों के अधिकारी मौजूद रहे। सुपरवाइजरों की सूची मांगी गई।

तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के आधार पर नए सिरे से जनगणना किया जाएगा। 24 जनवरी तक सूची को भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। फरवरी से जनगणना शुरू होनी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। सभी कार्रवाई जनगणना अधिनियम 1948 के अनुसार संपादित करने के लिए निर्देशित किया गया है। नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय, रजिस्टार कानूनगो अशोक कुमार, लेखपाल सुनील श्रीवास्तव, बीईओ शोहरतगढ़ अभिमन्यु आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी