कोरोना जांच की 628 रिपोर्ट लंबित, एक पॉजिटिव

संक्रमित मरीजों की संख्या है 74 17 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं घर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 08:00 AM (IST)
कोरोना जांच की 628 रिपोर्ट लंबित, एक पॉजिटिव
कोरोना जांच की 628 रिपोर्ट लंबित, एक पॉजिटिव

सिद्धार्थनगर: कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। गैर प्रांतों में रोजगार के सिलसिले में बाहर गए 99257 लोग लॉकडाउन के बाद वापस घर लौट आए हैं। इनमें 1950 लोगों का नमूना कोरोना की जांच के लिए लार का नमूना गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया है। अब तक 1445 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। पहले 73 संक्रमित मिल चुके हैं। शुक्रवार की देर रात बांसी तहसील के असिधवा गांव में एक और मरीज पॉजिटिव मिला। इस गांव में पहले भी रोगी मिल चुके हैं। प्रशासन ने इसे हॉट स्पाट घोषित किया है। जिले में संक्रमितों की संख्या 74 पहुंच गई है। बर्डपुर सीएचसी में भर्ती 17 व संतकबीरनगर पॉजिटिव मिले दो मरीज सहित कुल 19 रोगी ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

बाहर से आने वाले प्रवासियों की जांच तहसील स्तर पर बने स्क्रीनिग सेंटर पर की जा रही है। इस वक्त जिला अस्पताल में कुल 10 व्यक्तियों को मेडिकल क्वारंटाइन किया गया है। 664 लोग एक्सीट्यूशनल क्वारंटाइन हैं। 99257 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। संक्रमित 29 को सीएचसी बर्डपुर, छह को सीएचसी खलीलाबाद व 23 को रुधौली बस्ती में बने कोविद सेंटर में आइसोलेट किया गया है। जिले के तीन लोग संतकबीर नगर में जांच के दौरान पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सात गांवों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। यहां आवागमन पर रोक लगा दी गई है। लोगों के घर तक आवश्यक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति प्रशासन करवा रहा है।

.....

बोलीं सीएमओ

सीएमओ डॉ सीमा राय ने बताया कि जिले में कुल 74 संक्रमित पाए गए हैं। तीन लोग संतकबीरनगर में जांच के दौरान पॉजिटिव मिले थे। इस तरह जनपद के कुल 77 लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। पेंडिंग रिपोर्ट के जल्द आने की उम्मीद है। कोशिश की जा रही है जल्द रिपोर्ट आ जाय।

.........

कोरोना मीटर सिद्धार्थनगर

ताजा मामले - 00

एक दिन पहले के नए मामले-13

वृद्धि/दर त्‍‌न में 00

मामलों की ताजा स्थिति कुल मामले बचाए गए

74 17

साप्ताहिक वृद्धि दर- 00

एक दिन पहले की स्थिति- 74 00

एक सप्ताह पहले मरीजों की संख्या- 41

chat bot
आपका साथी