बढ़नी बीडीओ के खिलाफ शासन में चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश

जिलाधिकारी दीपक मीणा व मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बुधवार को बढ़नी ब्लाक व पीएचसी का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 10:34 PM (IST)
बढ़नी बीडीओ के खिलाफ शासन में चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश
बढ़नी बीडीओ के खिलाफ शासन में चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश

सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी दीपक मीणा व मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बुधवार को बढ़नी ब्लाक व पीएचसी का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर डीसी मनरेगा समेत ब्लाक के समस्त स्टाफ का वेतन रोकने का निर्देश दिया। रिकार्ड फाइलों में गड़बड़ी पर पर बीडीओ के खिलाफ शासन में चार्जशीट दाखिल करने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी को ब्लाक निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिली। बीडीओ राम विलास राय के खिलाफ शासन में चार्जशीट दाखिल करने के लिए सीडीओ पुलकित गर्ग को निर्देशित किया। डीसी मनरेगा उमेश चंद व कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए कहा है। खामियां नजर आने पर डीएम ने नाराजगी इतनी थी कि बीडीओ को रिटायरमेंट लेने तक की नसीहत दी। ब्लाक के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने के लिए लिखापढ़ी करने के लिए कहा। कमरों में टाइल्स और हाल में माइक लगाने के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा मस्टररोल आदि के फाइलों की भी गहनता से जांच की। मनरेगा की सत्यापित कापी नहीं मिली। ब्लाक के पास में बनी आवासीय कालोनी के निवासियों को ग्रामसभा या नगर पंचायत में शामिल कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बढनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों से कहा कि मार्च तक सब कमियों को दूर कर ले। सीएमओ ने पीएचसी पर महिला डाक्टर निवेदिता यादव की तैनाती की बात कही।

chat bot
आपका साथी