भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा दबदबा

अमृत महोत्सव के तहत राजकीय बौद्ध संग्रहालय द्वारा बुधवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 10:48 PM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा दबदबा
भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा दबदबा

भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा दबदबा

सिद्धार्थनगर :अमृत महोत्सव के तहत राजकीय बौद्ध संग्रहालय द्वारा बुधवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता के महानायक विषय पर भाषण दिया। जिसमें प्रथम स्थान नैंसी कसौधन, द्वितीय शबाना बानो व तृतीय पुरस्कार कुशल त्रिपाठी को मिला। भाषण प्रतियोगिता में सभी ने बड़े ही रोचक एवं कुशल भाषा शैली में प्रतिभाग किया। चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान, सुभाष चंद्र बोस इत्यादि महानायकों पर भाषण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विशंभर नाथ पांडेय ने विजेता प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। संग्रहालयाध्यक्ष डा. तृप्ति राय ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, इसकी बौद्धिक क्षमता एवं प्रतिभा को निखारना एवं अभीष्ट लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करना हमारा उद्देश्य है। प्रबंधक मनीष चौधरी जावेद अहमद, गुलाबी, संदीप चौधरी, अबू बकर, राममिलन, अजय चौधरी, रविंद्र, दिलीप, शशिकांत त्रिपाठी, राकेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी