बिना मास्क मिले लोगों से वसूला गया जुर्माना

सिद्धार्थनगर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस अब हरकत में आ चुकी है। कोविड नि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 12:02 AM (IST)
बिना मास्क मिले लोगों से वसूला गया जुर्माना
बिना मास्क मिले लोगों से वसूला गया जुर्माना

सिद्धार्थनगर : कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस अब हरकत में आ चुकी है। कोविड नियमों को भूल चुके लोगों को वह हिदायत देने के साथ उन पर कार्रवाई भी कर रही है। शुक्रवार को चेतिया चौकी पुलिस ने बिना मास्क मिले 22 लोगों से जुर्माना वसूला और हिदायत दिया कि यदि झुंड में मिले तो फिर कार्रवाई होगी।

चेतिया चौकी इंचार्ज आनंद कुमार ने चौकी क्षेत्र के चेतिया बाजार सहित आठ गांवों में अपने हमराहियों के साथ भ्रमण किया। मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। चौकी इंचार्ज ने बाजार में लोगों से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील भी किया। चेकिग के दौरान बिना मास्क के मिले लोगों से प्रति व्यक्ति डेढ़ सौ का जुर्माना वसूला। यहां से वह कनकटी, सुकरौली, बडहरघाट, मालीजोत, नवडिहवा आदि गांवों में भी गए। जहां ग्रामीणों को कोविड के गाइड लाइन से परिचित कराया। तथा जुर्माने की रकम से खरीदे गए मास्क को गरीबों में वितरित किया। भीड़ भाड़ में जाने से बचने को कहा एवं किसी भी समारोह में सौ से अधिक लोगों पर रोक की बात बताई। हेड कांस्टेबल देवेंद्र तिवारी, कैलाश यादव, रामप्रकाश सिंह, आरक्षी आलोक यादव, विपुल गिरी व नीरज चौहान शामिल रहे। 77 लोगों को लगा कोरोना का टीका सिद्धार्थनगर: जिले में बढ़ते कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ टीकाकरण का भरोसा है। पर गुरुवार को वैक्सीन का संकट जिले में शुरू हो गया। इसका असर यह रहा कि शुक्रवार को सिर्फ जिला अस्पताल में 77 लाभार्थियों को टीका लग सका। इसके पूर्व जनपद में 147 स्थानों पर नियमित टीका लग रहा था। वैक्सीन के संकट की असली वजह का पता नहीं चल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि दो से तीन दिनों में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। इसके पश्चात लोगों को पूर्व की भांति टीका लगने लगेगा।

कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए कोरोनारोधी टीकाकरण पर स्वास्थ्य विभाग का जोर है। टीका लगवाने के लिए शहर से गांव तक कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इधर एक पखवारे से टीकाकरण ने जोर पकड़ा था। 147 केंद्रों पर लोगों को टीका लगाया जा रहा था। इनमें जिला अस्पताल, सभी सीएचसी,पीएचसी व वेलनेस सेंटर शामिल रहे। पांच दिनों में 58512 लोगों को टीका लगाया गया है। वैक्सीन की कमी से इस पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। जिम्मेदारों का कहना है कि वैक्सीन की सप्लाई आते ही फिर से पूर्व की भांति टीकाकरण चलेगा।

सीएमओ डा. आइवी विश्वकर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना की वैक्सीन खत्म हो चुकी है। डिमांड भेजी गयी है। जैसे ही वैक्सीन आएगी, टीकाकरण फिर तेज गति से शुरू होगी। 77 लोगों को लगा कोरोना का टीका सिद्धार्थनगर: जिले में बढ़ते कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ टीकाकरण का भरोसा है। पर गुरुवार को वैक्सीन का संकट जिले में शुरू हो गया। इसका असर यह रहा कि शुक्रवार को सिर्फ जिला अस्पताल में 77 लाभार्थियों को टीका लग सका। इसके पूर्व जनपद में 147 स्थानों पर नियमित टीका लग रहा था। वैक्सीन के संकट की असली वजह का पता नहीं चल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि दो से तीन दिनों में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। इसके पश्चात लोगों को पूर्व की भांति टीका लगने लगेगा।

कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए कोरोनारोधी टीकाकरण पर स्वास्थ्य विभाग का जोर है। टीका लगवाने के लिए शहर से गांव तक कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इधर एक पखवारे से टीकाकरण ने जोर पकड़ा था। 147 केंद्रों पर लोगों को टीका लगाया जा रहा था। इनमें जिला अस्पताल, सभी सीएचसी,पीएचसी व वेलनेस सेंटर शामिल रहे। पांच दिनों में 58512 लोगों को टीका लगाया गया है। वैक्सीन की कमी से इस पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। जिम्मेदारों का कहना है कि वैक्सीन की सप्लाई आते ही फिर से पूर्व की भांति टीकाकरण चलेगा।

सीएमओ डा. आइवी विश्वकर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना की वैक्सीन खत्म हो चुकी है। डिमांड भेजी गयी है। जैसे ही वैक्सीन आएगी, टीकाकरण फिर तेज गति से शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी