कुपोषण दूर करने में लापरवाही क्षम्य नहीं:डीएम

कुपोषित बच्चों के लिए शुरू की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण घर योजना जल्द शुरू करें। इसे समय से पूरा करने में कोई कोर कसर न छोड़ी जाय। कुपोषित बच्चों को अस्पताल में बेहतर इलाज मुहैया कराई जाय। इसमें जरा भी लापरवाही क्षम्य नही होगी। उक्त बातें शुक्रवार को डीएम कुणाल सिल्कू ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 10:30 PM (IST)
कुपोषण दूर करने में लापरवाही क्षम्य नहीं:डीएम
कुपोषण दूर करने में लापरवाही क्षम्य नहीं:डीएम

सिद्धार्थनगर : कुपोषित बच्चों के लिए शुरू की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण घर योजना जल्द शुरू करें। इसे समय से पूरा करने में कोई कोर कसर न छोड़ी जाय। कुपोषित बच्चों को अस्पताल में बेहतर इलाज मुहैया कराई जाय। इसमें जरा भी लापरवाही क्षम्य नही होगी। उक्त बातें शुक्रवार को डीएम कुणाल सिल्कू ने कही। वह कलेक्ट्रेट सभागार अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तीन ब्लॉकों में सीएचसी पर छह बेड का सुपोषण घर बनाया जाएगा।

डीएम सिल्कू ने कहा कि जनपद को कुपोषण मुक्त करने के लिए सरकार पूरा जोर लगाए हुए है। इस योजना अंतर्गत अति कुपोषित बच्चों को भर्ती करवाने के लिए आंगनबाड़ी को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके साथ ही फॉलोअप करने पर सुपरवाइजर और स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए भी प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। बैठक में सीडीओ हर्षिता माथुर,सीएमओ डॉ आके मिश्रा समेत जनपद के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी