तहसीलदार पर बिफरे डीएम, चेतावनी

तहसील दिवस के रजिस्टर में क्रमवार उल्लेख न करने व फरियादियों को पावती पर्ची न देने पर मंगलवार को समाधान दिवस में पहुंचे डीएम दीपक मीणा ने तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह को कड़ी फटकार लगाई। चेतावनी देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण व उनकी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों का ब्योरा अपडेट रखें लेकिन यहां जैसे तैसे चल रहा काम अब नहीं चलने वाला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:57 PM (IST)
तहसीलदार पर बिफरे डीएम, चेतावनी
तहसीलदार पर बिफरे डीएम, चेतावनी

सिद्धार्थनगर : तहसील दिवस के रजिस्टर में क्रमवार उल्लेख न करने व फरियादियों को पावती पर्ची न देने पर मंगलवार को समाधान दिवस में पहुंचे डीएम दीपक मीणा ने तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह को कड़ी फटकार लगाई। चेतावनी देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण व उनकी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों का ब्योरा अपडेट रखें, लेकिन यहां जैसे तैसे चल रहा काम अब नहीं चलने वाला।

मंगलवार डुमरियागंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी विजय ढ़ुल पहुंचे थे, लेकिन निस्तारण की प्रक्रिया पहले जैसी ही रही। राजस्व के सिर्फ चार मामलों का निस्तारण किया गया, शेष जिम्मेदार अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया। कुल 80 मामले आए जिसमें राजस्व 33, पुलिस 18, शिक्षा 2 विकास 10, स्वास्थ्य 3 और अन्य विभागों के 14 मामले आए। सीएमओ डा. सीमा राय, सीओ एमएस देव, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार, उद्यान अधिकारी पीएन राम, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, धर्मराज दूबे, उदित पाल, अशोक भारती, राजेश आर्या, कोतवाल केडी सिंह, सत्येंद्र कुंवर, अर्जुन सिंह, अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी