मार्शल से भिड़ी कार, छह गंभीर

मंगलवार सुबह दस बजे इटवा बांसी मार्ग के पुरैना चौराहे पर दुल्हन विदा करवाकर लौट रहे बारातियों की एक कार सड़क किनारे खड़ी मार्शल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मार्शल गाड़ी पीछे घिसटकर सड़क किनारे बने नाले को पार करके एक घर के दरवाजे तक पहुंच गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 11:24 PM (IST)
मार्शल से भिड़ी कार, छह गंभीर
मार्शल से भिड़ी कार, छह गंभीर

सिद्धार्थनगर: मंगलवार सुबह दस बजे इटवा बांसी मार्ग के पुरैना चौराहे पर दुल्हन विदा करवाकर लौट रहे बारातियों की एक कार सड़क किनारे खड़ी मार्शल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मार्शल गाड़ी पीछे घिसटकर सड़क किनारे बने नाले को पार करके एक घर के दरवाजे तक पहुंच गई। इस दुर्घटना में कार में सवार महिलाओं सहित कुल छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को दूल्हे की गाड़ी से इलाज के लिए सीएचसी इटवा पहुंचाया गया। मंगलवार का दिन बांसी के एक परिवार के लिए अमंगलकारी सिद्ध हुआ। बांसी नगर पालिका परिषद के पंतनगर वार्ड से राहुल श्रीवास्तव की बारात सोमवार को इटवा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा ¨हगुआ के सेमरी लाला टोला में स्व. हेमचंद्र श्रीवास्तव के घर पहुंची थी। स्व. हेमचंद्र की छोटी बेटी सूची के विवाह का कार्यक्रम सोमवार की रात धूम धाम से हुआ। कुछ बाराती रात को ही वापस हो गए तो कुछ सुबह चले गए। साढ़े नौ बजे सुबह लड़की की विदाई के समय दूल्हे की गाड़ी के साथ कुछ खास रिश्तेदार इयान गाड़ी से तो कुछ अन्य गाड़ियों में थे। गाड़ियां अभी इटवा बांसी मार्ग के पुरैना बेनीपुर पहुंची ही थीं कि तेज रफ्तार के कारण इयान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पुरैना निवासी मो. सई की मार्शल गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के जहां परखच्चे उड़ गए वहीं मार्शल पीछे घिसटते हुए सड़क किनारे बने नाले को पार करके एक व्यक्ति के दरवाजे पर चढ़ गई। दुर्घटना में बीरू श्रीवास्तव, मंजू देवी, कशिश, पायल, पूजा और लक्की गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में दूल्हे गाड़ी सहित अन्य गाड़ियों से सीएचसी इटवा पहुंचाया गया। घायलों व परिजनों के पहुंचते ही सीएचसी परिसर में चीख पुकार मच गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी के गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पूर्व विस अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पहुंचकर घायलों व उनके परिजनों को ढ़ाढस बंधाया।

chat bot
आपका साथी